उदयपुर. सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहर से लेकर मंडल स्तर तक भाजपा द्वारा स्वदेशी आंदोलन चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि “स्वदेशी भारत के नवउदय का आधार है, और देश तभी प्रगति करेगा जब प्रत्येक नागरिक आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लेगा.”
डॉ. रावत ने Saturday को जिला परिषद में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि यह अभियान 25 सितंबर 2025 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती से प्रारंभ होकर 25 दिसंबर 2025, पूर्व प्रधानमंत्री अटल Biharी वाजपेयी की जयंती तक चलेगा. उन्होंने युवाओं, महिला उद्यमियों और छोटे व्यवसायियों से सरकार की योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया और कहा कि भारत आत्मनिर्भर तभी बनेगा जब हम स्वदेशी उत्पादों को विकल्प नहीं, बल्कि संकल्प के रूप में अपनाएं.
उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के तहत “मेक इन इंडिया”, “स्टार्टअप इंडिया”, “डिजिटल भारत” और “स्वदेशी अपनाओ” की अवधारणा पर आधारित यह अभियान जिले के हर मंडल और ग्राम तक पहुंचेगा. अभियान के पहले चरण में अक्टूबर माह में सभी जिलों में, दूसरे चरण में नवंबर और दिसंबर में सभी मंडलों में जागरूकता और संपर्क कार्यक्रम चलाए जाएंगे.
अभियान की शुरुआत “रसोई से स्वदेशी” के नारे के साथ होगी, जिसमें लोगों को रसोई में स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसमें युवाओं, महिला संगठनों, व्यवसायिक संस्थानों, लघु उद्योगों और शिक्षक संगठनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. सम्मेलन स्थलों पर स्थानीय उत्पादों की लघु प्रदर्शनी लगाई जाएगी.
विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं से “मैं स्वदेशी अपनाऊंगा” का संकल्प पत्र भरवाकर आत्मनिर्भर भारत सिग्नेचर वॉल पर हस्ताक्षर करवाए जाएंगे. व्यापारी प्रकोष्ठ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्वदेशी मेले आयोजित करेगा, जिनमें अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पादों की बिक्री की जाएगी. स्थानीय लोक कलाकारों और शिल्पकारों को भी इन मेलों में आमंत्रित किया जाएगा.
इसके अलावा, स्थानीय आर्टिजंस के कार्यस्थलों पर जाकर उनकी कलाकारी और उत्पादों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत चित्रकला, रंगोली, वॉल पेंटिंग जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. राज्य स्तर पर “वन जिला, वन प्रोडक्ट” थीम के अंतर्गत प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी और एसएचजी समूहों को पैकिंग एवं ब्रांडिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी.
हर कार्यक्रम स्थल पर “आत्मनिर्भर भारत सेल्फी प्वाइंट” बनाए जाएंगे और सोशल मीडिया पर “घर-घर स्वदेशी, आत्मनिर्भर भारत, लोकल का वोकल” के संदेश साझा किए जाएंगे.
सांसद रावत ने दीपावली के अवसर पर लोगों से आग्रह किया कि वे स्थानीय कारीगरों और शिल्पकारों द्वारा निर्मित वस्तुएं और मिट्टी के दीये ही खरीदें, ताकि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा मिले.
जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल आर्थिक स्वावलंबन नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और मानसिक स्वतंत्रता का प्रतीक है. भाजपा संगठन इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है.
भाजपा शहर जिला मीडिया प्रभारी डॉ. सीमा चंपावत ने बताया कि कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने आत्मनिर्भरता को जनआंदोलन बनाने का संकल्प लिया. प्रेस वार्ता का संचालन चंचल अग्रवाल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता गोविंद दीक्षित ने किया. इस अवसर पर महामंत्री देवीलाल सालवी, पंकज बोराणा, दुदाराम, तुषार मेहता, डॉ. ओम पारीख सहित वरिष्ठ पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कार्यक्रम के अंत में भाजपा शहर जिला इकाई ने दिवंगत पत्रकार कृष्णा तंवर के निधन पर श्रद्धांजलि स्वरूप 2 मिनट का मौन रखा.
You may also like
नेतन्याहू बोले- अगले कुछ दिनों में सभी बंधकों की वापसी की उम्मीद, इजराइल एक बड़ी उपलब्धि के कगार पर
60 महिलाओं को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र किये गए प्रदान
पदाधिकारियों व विचार परिवार की शक्ति से भाजपा जीतेगी एमएलसी चुनाव : सन्तविलास शिवहरे
एसडीएम सदर ने लेखपालों को दिए सख्त निर्देश, आवेदकों को समय पर मिले सभी सेवाओं का लाभ
कन्नौज: नरेंद्र कुमार झा जिले के नए जनपद एवं सत्र न्यायाधीश