Next Story
Newszop

पुणे में मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में जलभराव,उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने किया दौरा,प्रशासन अलर्ट

Send Push

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

मुंबई, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के पुणे और उसके आसपास के इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश और खडकवासला बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। जिला प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम यहां राहत और बचाव कार्य कर रही है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बुधवार की सुबह बाढ़ जैसी स्थिति बने इलाकों का दौरा किया और नागरिकों को अत्यंत जरुरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है। अजीत पवार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यहां औसत से ज्यादा बारिश हुई है। लेकिन जिला प्रशासन, एनडीआरएफ , एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत और बचाव कार्य कर रही हैं। उन्होंने प्रशासन को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।

पुणे में लगातार हो रही बारिश के कारण पुणे को पानी की आपूर्ति करने वाले चारों बांधों में भारी मात्रा में पानी जमा हो गया है। इसके चलते प्रशासन ने एहतियात के तौर पर खडकवासला बांध से मुथा नदी में पानी छोडऩे की मात्रा बढ़ा दी है। पहले इस बांध से 35 हजार क्यूसेक की दर से पानी छोड़ा जा रहा था। लेकिन बुधवार को सुबह 9 बजे इसे बढ़ाकर 39 हजार क्यूसेक कर दिया गया है। इसके कारण पुणे की कई सोसायटियों में पानी घुस गया है।

बांध से पानी छोड़े जाने के कारण पुणे के एकता नगर इलाके में पानी घुस गया है। मुथा नदी का पानी सोसायटी परिसर और कुछ अन्य घरों में घुस गया है, जिससे स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है।

एकता नगर में इस समय कमर तक पानी भरा हुआ है। इसके कारण इमारत के भूतल पर रहने वाले लोगों को भारी नुकसान हुआ है। इस इलाके में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे बचाव अभियान और चुनौतीपूर्ण हो गया है।

एनडीआरएफ के जवानों ने नावों की मदद से बाढग्रस्त घरों में फंसे परिवारों को निकाला है। साथ ही बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। प्रशासन ने नागरिकों से मदद आने तक घर के अंदर रहने और धैर्य बनाए रखने की अपील की है। प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया है कि नागरिकों को तुरंत आवश्यक मदद पहुंचाई जाएगी।

पुणे में मुथा नदी दो धाराओं में बह रही है और नदी के किनारे बसे बस्तियों और गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। कुछ दिन पहले पेठ स्थित प्रसिद्ध ओंकारेश्वर मंदिर पूरी तरह से जलमग्न हो गया, जिसके कारण इसे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद कर दिया गया है। पुणे नगर आयुक्त नवल किशोर राम ने भी बुधवार को बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की और नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है।

पुणे के मावल तहसील में भी बारिश जारी है। आधी रात को गोंडुम्ब्रे में नदी किनारे एक महिला के फंसने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने तुरंत तलेगांव दाभाड़े पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने वन्यजीव संरक्षण मावल संगठन की मदद से बचाव अभियान शुरू किया। भारी बारिश में भी बचाव दल ने पेड़ से लटकी महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बांध श्रृंखला में वर्तमान में बढ़ते जल स्तर और नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए प्रशासन ने नागरिकों से उचित सावधानी बरतने की अपील की है।

———–

(Udaipur Kiran) यादव

Loving Newspoint? Download the app now