नई दिल्ली. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए किफायती प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी का यह नया प्लान सिर्फ ₹199 की कीमत में उपलब्ध होगा.
BSNL की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है. इसमें यूजर्स को हर दिन 2GB इंटरनेट डेटा मिलेगा. डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी ग्राहक 40kbps की स्पीड पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके अलावा अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा भी शामिल है.
BSNL का प्लान सस्ता, लेकिन 4G डेटा तक सीमित
मौजूदा समय में रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया (Vi) जैसी निजी टेलीकॉम कंपनियां 200 रुपये से कम कीमत में 2GB डेली डेटा वाला प्लान नहीं दे रही हैं. हालांकि, BSNL अब भी 4G डेटा प्रदान कर रही है, जबकि निजी कंपनियां 5G डेटा ऑफर कर रही हैं.
जियो के 2GB डेली डेटा वाले प्रीपेड प्लान की कीमत ₹349 है, जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS और JioTV सब्सक्रिप्शन मिलता है. एयरटेल का भी ₹349 का प्रीपेड प्लान उपलब्ध है, जिसमें 2GB डेली 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS के साथ 6 महीने तक Apple Music और 20 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस दिया जाता है. वहीं Vi का 2GB डेली डेटा वाला प्लान ₹408 का है, जिसमें डेटा खत्म होने पर 64kbps स्पीड मिलती है और 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS व Sony Liv सब्सक्रिप्शन शामिल है.
BSNL के ग्राहकों में लगातार गिरावट
टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के जुलाई 2025 के आंकड़ों के मुताबिक, BSNL और MTNL लगातार सब्सक्राइबर खो रही हैं. जुलाई में BSNL के 1.01 लाख और MTNL के भी कई ग्राहक कम हुए. अब इन दोनों सरकारी कंपनियों का मार्केट शेयर घटकर 8% से भी कम रह गया है.
वहीं, जियो ने जुलाई 2025 में सबसे ज्यादा 4.83 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं. एयरटेल ने 4.64 लाख नए यूजर्स जोड़े, जबकि वोडाफोन-आइडिया (Vi) के 3.59 लाख सब्सक्राइबर घटे हैं.
You may also like
छाती पर बाल होना या` न होना बताते है व्यक्ति के चरित्र की कहानी, जानें पुरुषों की छाती से जुड़े गुप्त संकेत
कान के इंफेक्शन से बचाव के आसान और असरदार उपाय
केला है दुनिया का सबसे` बड़ा डॉक्टर केले के पास हर बीमारी का इलाज जानिए विस्तार से
Gen Z आपको क्यों करे बर्दाश्त? राहुल गांधी पर BJP सांसद का तीखा पलटवार - देश छोड़ने की करो तैयारी
शहद की एक्सपायरी डेट: जानिए कब तक है इसका सेहतमंद असर