रायगढ़, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) ।रायगढ़ में चल रहे 40वें चक्रधर समारोह के तृतीय दिवस आज 29 अगस्त को विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित होगी। जिसमें संस्कृत गायन एवं मंचन, श्री गणेश स्तुति, कथक, नृत्य-नाटिका, भरतनाट्यम, तबला वादन और छत्तीसगढ़ी लोकगीत की सुंदर प्रस्तुतियाँ दर्शकों को देखने को मिलेंगी।
समारोह की पहली कड़ी में पुसौर की गीतिका वैष्णव संस्कृत गायन एवं मंचन के माध्यम से दर्शकों को भाव-विभोर करेंगी। इसके बाद भवप्रीता डांस एकेडमी, रायगढ़ की दिव्या साकेत पाण्डेय श्री गणेश स्तुति-यशकीर्ति पर अपनी नृत्य प्रस्तुति देंगी। इसी तरह कार्यक्रम में रायपुर की सुश्री राधिका शर्मा कथक नृत्य प्रस्तुत करेंगी, जबलपुर मध्यप्रदेश से आ रहे संस्कार भारती महाकौशल प्रांत के कमलेश यादव नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देंगे। पुणे की सुश्री अंजली शर्मा भी अपनी कथक प्रस्तुति से मंच को सजाएँगी। बेंगलोर की गुरू श्रीमती बाला विश्वनाथ भरतनाट्यम की भावपूर्ण प्रस्तुति देंगी, वहीं पं.योगेश शम्सी तबला वादन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। कार्यक्रम में धमतरी की सुश्री आरू साहू छत्तीसगढ़ी लोकगीतों की प्रस्तुति देकर स्थानीय संस्कृति की छटा बिखेरेंगी।
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
You may also like
राहुल गांधी की तस्वीर को भाजपा समर्थकों ने बनाया पांवदान
Sagar: खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की हत्या, बिजरी गांव में दहशत और सन्नाटा पसरा, भारी पुलिस बल तैनात
भारतीय अर्थव्यवस्था किस दर से बढ़ेगी, मुख्य आर्थिक सलाहकार ने दिया यह जवाब
PAK vs AFG: सलमान आगा और हारिस रऊफ़ चमके, पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज़ में अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से हराया
The Summer I Turned Pretty: अंतिम तीन एपिसोड का ट्रेलर जारी