फिरोजाबाद, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने शनिवार को ग्राम मलखानपुर में पुरानी मजार को क्षतिग्रस्त करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है। घटना में प्रयुक्त कार व बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत 12 अगस्त की रात कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा नई बस्ती, मलखानपुर में काफी समय से लगी पुरानी मजार को क्षतिग्रस्त कर दिया था। उसके साथ ही हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर दी थी। अगले दिन जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मजार को पुनः बनवाया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी थी।
घटना के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने थाना शिकोहाबाद में दाे पुलिस टीमों का गठन किया था। थाना प्रभारी अनुज कुमार शनिवार को पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उन्होंने सूचना पर ठोस सुरागरसी, पतारसी व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से दाे अभियुक्तगण रंजीत व मोहन उर्फ सोनू पुत्रगण राजबीर सिंह उर्फ बच्चू सिंह निवासी ग्राम दिखतोली थाना शिकोहाबाद को भूडा नहर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयुक्त दो वाहन कार व बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
एसआईआर बिहार के लोगों के लिए कोई मुद्दा नहीं, यह पूरी तरह पारदर्शी : संजय झा
अब लालटेन की रोशनी बुझने वाली है : प्रशांत किशोर
चुनाव आयोग ने कांग्रेस के वीडियो को बताया फर्जी, 'बिहार के लोगों को गुमराह करने की कोशिश'
हिन्दू समाज को एकत्रित कर धर्म की रक्षा कर रहा विहिप: गजेंद्र
इरी के विशेषज्ञों ने चंदौली के बरहनी ब्लॉक में डी.एस.आर प्लाटों का किया निरीक्षण