गोरखपुर, 9 मई . दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने प्राणि विज्ञान विभाग के प्रो. विनय कुमार सिंह को विश्वविद्यालय का नया नियंता नियुक्त किया है. प्रो. विनय कुमार सिंह वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय की विद्या परिषद् के सद्स्य भी हैं. प्रो. विनय कुमार सिंह ने विभिन्न राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में 170 से अधिक शोध पत्रों का प्रकाशन, 01 पेटेंट तथा लगभग 13 पुस्तकों का लेखन किया है.
साथ ही दर्जन भर से अधिक विद्यार्थियों ने पीएचडी की उपाधि प्रो. सिंह के निर्देशन में प्राप्त की है. प्रो. विनय पूर्व में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के कोर्ट मेंबर भी रह चुके हैं. प्रो. विनय कुमार सिंह ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के निदेशक सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज, मानद ग्रंथालयी-केंद्रीय ग्रंथालय सहित अनेक दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया है. इस अवसर पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन सहित विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षकों ने बधाई दी.
/ प्रिंस पाण्डेय
You may also like
India-Pakistan tension: बाड़मेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में रेड अलर्ट जारी, लोगों से घरों में ही रहने की गई है अपील
SDM से मारपीट मामले में अदालत में चार्ज बहस शुरू, समरावता हिंसा केस के 20 आरोपियों पर भी सुनवाई आज
हर गाँठ कैंसर नही होती लेकिन कुछ गाँठ कैंसर है, ऐसे गलाएँ ˠ
Uttarakhand Weather Today : कहीं खिली धूप बढ़ाएगी पारा, तो कहीं उत्तरकाशी-रुद्रप्रयाग में बरसेंगे राहत के बादल!
"ताप्ती बेसिन मेगा परियोजना" के एमओयू पर आज होंगे हस्ताक्षर