हरिद्वार, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वाधान में फोनिक्स विश्वविद्यालय, इमलीखेड़ा, रुड़की में संचालित 9 दिवसीय प्री थल सेना प्रशिक्षण कैंप संपन्न हो गया। इस माैके पर कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह ने कहा कि एनसीसी केवल एक प्रशिक्षण नहीं, बल्कि एक जीवन शैली है। यह जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए आवश्यक मूल्यों को विकसित करती है।
इस माैके पर कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया और बटालियन के एनसीसी कैडेट्स की पीपिंग सेरेमनी की गई ।
अमन कुमार सिंह ने समापन संबोधन में राष्ट्रसेवा, अनुशासन और नेतृत्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं में देशभक्ति, आत्मविश्वास और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को जागृत करती है । सभी कैडेट्स देश का भविष्य हैं और आपको सदैव सत्य, कर्तव्य और अनुशासन के मार्ग पर चलना चाहिए।
कैंप के दौरान कैडेट्स ने विभिन्न शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक गतिविधियों में भाग लिया, जिनमें ड्रिल, फायरिंग, आपदा प्रबंधन, योग और सामूहिक गतिविधियां शामिल रहीं ।
समापन समारोह में एकाउंट ऑफिसर संतोष कुमार भट्ट, डिप्टी कैंप कमांडेंट कैप्टन सुशील कुमार आर्य, कैम्प एडजुटेंट कैप्टन अश्वनी कुमार, कैप्टन विशाल शर्मा, क्वार्टर मास्टर सेकंड ऑफिसर नीरज नौटियाल, मीडिया प्रभारी थर्ड ऑफिसर अनुज पांडे, थर्ड ऑफिसर सुनीता नौटियाल, केयरटेकर नीलिमा छेत्री, सूबेदार मेजर अमर सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार पंकज कुमार पाल, सूबेदार सुरेश चंद्र, सूबेदार सुनील सिंह, सूबेदार राजेश, ईएसएम कैप्टन विजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे ।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
ऑयली स्किन से परेशान हैं तो एक बार जरूर अपनाएं ये उपाय, मिनटों में दूर हो जाएगा तेल`
परम सुंदरी: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन की शानदार कमाई
हैंडसम था भांजा, ब्यूटीफुल थी मामी, चुपके से आ गए नजदीक, झटपट पहुंचे होटल, फिर…`
मेघ मल्हार उत्सव 2025 : कथक, राजस्थानी और बिहार की लोकधुनों ने बांधा समां
एक राजा था। वह एक दिन अपने वज़ीर से नाराज हो गया और उसे एक बहुत बड़ी मीनार के ऊपर कैद कर दिया। एक प्रकार से यह अत्यन्त कष्टप्रद मृत्युदण्ड ही था। न तो उसे कोई भोजन पहुंचा सकता था और न उस गगनचुम्बी मीनार से कूदकर उसके भागने की कोई संभावना थी।`