राजगढ़, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । पचोर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो माह पहले मानसिक रुप से विक्षिप्त महिला के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले में बुधवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां उन्हें जेल भेजा।
पुलिस के अनुसार 10 जून को ग्राम गुलखेड़ी निवासी तीन युवकों ने मानसिक रुप से विक्षिप्त महिला के साथ कुएं पर ले जाकर छेड़छाड़ की। पुलिस ने महिला की हालत व इशारों के आधार पर आरोपितों के खिलाफ छेड़छाड़ की धारा 74, 75 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान डीएनए रिपोर्ट के आधार पर आरोपितों के खिलाफ अतिरिक्त धारा 64, 70 बीएनएस का इजाफा किया गया। पुलिस ने मामले में मुखबिर की सूचना पर आरोपित दिनेश (33) पुत्र करणसिंह रुहेला,सचिन(23)पुत्र जगदीश रुहेला और राहुल (27)पुत्र अमरसिंह रुहेला निवासी गुलखेड़ी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
ममता बनर्जी ने 'कन्याश्री' योजना की 12वीं वर्षगांठ पर जताया गर्व, बंगाल की महिलाओं से खास अपील
महाराष्ट्र के मालाड में पीएम मुद्रा योजना के नाम पर 33 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
रामकृष्ण परमहंस: मां काली के उपासक और स्वामी विवेकानंद के गुरु, शिक्षाएं ऐसी जो आज भी प्रासंगिक
घर में घुस जाए सांप तो घबराएं नहीं रसोईˈ में रखी इस 1 चीज का करें छिड़काव तुरंत भाग जाएगा सांप
जबलपुर : डीपीआई कमिश्नर की कार्यशैली को देखते हुए हाईकोर्ट ने जारी किए नोटिस