कानपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । कानपुर मेट्रो ने सोमवार को आईसीसी ग्रुप के सहयोग से स्वतंत्रता संग्राम एवं जन्माष्टमी थीम पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अवसर पर बच्चों ने विशेष रूप से सुसज्जित मेट्रो कोच में मोतीझील स्टेशन से आईआईटी कानपुर तक यात्रा की और देशप्रेम का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मोतीझील स्टेशन से हुई। प्रतिभागी बच्चे और उनके परिजन भारत माता, सरोजिनी नायडू, शहीद भगत सिंह, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में पहुंचे। वहीं, जन्माष्टमी के अवसर पर कुछ प्रतिभागियों ने राधा, यशोदा और श्रीकृष्ण की पोशाक में भी हिस्सा लिया।
मेट्रो कोच को तिरंगे रंग के गुब्बारों और अन्य देशभक्ति थीम वाली सजावट से विशेष रूप से सुसज्जित किया गया था। यात्रा के दौरान बच्चों ने अपने प्रेरणास्रोत स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथाएं सुनाईं, देशभक्ति गीत और कविताएं प्रस्तुत कीं और पूरे वातावरण को उत्साह से भर दिया।
कार्यक्रम के आयोजन में आईसीसी ग्रुप की राखी गुप्ता की सक्रिय भूमिका रही। कानपुर मेट्रो की ऑपरेशन्स टीम ने इस दौरान सभी प्रतिभागियों को मेट्रो के कार्यप्रणाली और नियमों के बारे में भी जानकारी दी।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
पाकिस्तान: कट्टरपंथियों ने दो अहमदिया उपासना स्थलों को किया आग के हवाले
'गांधी कन्नडी' का नया गाना 'थिमुरुकारी' हुआ रिलीज, रोमांटिक सॉन्ग ने जीता दर्शकों का दिल
आयुर्वेद का ज्ञान बाल चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा को नया आयाम प्रदान कर सकता है : प्रतापराव जाधव
बाबा वेंगा भविष्यवाणीः इस साल तक आ जायेगा इस्लामी राजˈ फिर शुरु होगा विनाश
पूजा पाल को बाहर कर अखिलेश यादव ने दिया 2027 में सेफ पॉलिटिक्स का संदेश, जानिए राजनीति विश्लेषक क्या कह रहे