अगली ख़बर
Newszop

लाेकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर मतदान करिए:सम्राट चाैधरी

Send Push

पटना, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . Bihar के उपChief Minister सम्राट चाैधरी ने राज्य में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अपना मतदान किया. उन्हाेंने लोकतंत्र के महापर्व में अपने गृह विधानसभा क्षेत्र तारापुर में अपने मत का प्रयोग किया.

माैके पर मतदाताओं से अपील करते हुए उन्हाेंने कहा कि लाेकतंत्र के इस महापर्व काे उत्साह के साथ के साथ मनाये और आप सभी बढ़-चढ़कर मतदान करिए. उन्हाेंने कहा मतदाताओं से कहा एक सशक्त, सुरक्षित, समृद्ध तथा विकसित Bihar के लिए वोट करें. ताकि Bihar के विकास काे और रफ्तार मिल सके.

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें