अगली ख़बर
Newszop

मप्र में 42 आईएएस अधिकारियों का तबादला, 12 जिलों के कलेक्टर बदले

Send Push

भोपाल, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh में राज्य शासन ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए Indian प्रशानिक सेवा (आईएएस) के 42 अधिकारियों का तबादला कर उनकी नवीन पदस्थापना की है. इस संबंध में मंगलवार देर रात सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दो अलग-अलग आदेश जारी किए है. एक आदेश में 24 और दूसरे आदेश में 18 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें 12 जिलों – पन्ना, पांढुर्णा, सिवनी, मुरैना, डिंडौरी, अलीराजपुर, निवाड़ी, भिंड, सिंगरौली, छिंदवाड़ा और रतलाम के कलेक्टर बदले बदले गए हैं.

भिंड में खाद्य संकट और किसानों की समस्याओं को लेकर विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा से विवाद के बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को हटा दिया है. उन्हें लोक निर्माण विभाग में अपर सचिव बनाया गया है, जबकि नरसिंहपुर कलेक्टर शीतला पटले को सिवनी कलेक्टर और निवाड़ी कलेक्टर लोकेश कुमार रामचंद्र जांगिड़ को मुरैना कलेक्टर बनाया गया है. वहीं, आईएएस बनने के 14 साल बाद पहली बार कलेक्टर बनीं नेहा मारव्या सिंह को भी हटा कर विमुक्त घुमंतु एवं अर्धघुमंतु जनजाति विभाग का संचालक बनाया गया है.

संस्कृति जैन बनी भोपाल नगर निगम आयुक्त

भोपाल नगर पालिक निगम के आयुक्त हरेंद्र नारायण को छिंदवाड़ा कलेक्टर और उनकी जगह सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन को भोपाल नगर पालिक निगम का आयुक्त बनाया गया है. साथ ही उनको Madhya Pradesh मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसके अलावा विमुक्त घुमंतु एवं अर्धघुमंतु जनजाति विभाग के संचालक नीरज कुमार वशिष्ठ को पांढुर्णा का कलेक्टर बनाया गया है.

पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार को चंबल संभाग का विशेष कर्तव्स्थ अधिकारी सह आयुक्त बनाया गया है. वहीं, छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह को नगरीय विकास एवं आवास विभाग में अपर सचिव पदस्थ किया गया है. इसके अलावा अपर आयुक्त (राजस्व) भोपाल संभाग उषा परमार को पन्ना कलेक्टर बनाया गया है. नगरीय विकास एवं आवास विभाग में अपर सचिव शिवराज सिंह वर्मा को भोपाल संभाग में अपर आयुक्त (राजस्व) बनाया गया है.

रतलाम जिले के कलेक्टर राजेश बाथम को वन विभाग में अपर सचिव, इंदौर में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी सह श्रम आयुक्त रजनी सिंह को नरसिंहपुर का कलेक्टर बनाया गया है. रीवा संभाग की अपर आयुक्त (राजस्व) नीतू माथुर को अलीराजपुर और रायसेन जिले की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंजू पवन भदौरिया को डिंडौरी का कलेक्टर बनाया गया है. वहीं, जनजातीय प्रकोष्ठ राजभवन में सचिव जमुना भिडे को निवाड़ी कलेक्टर बनाया गया है. जबलपुर अपर कलेक्टर मिशा सिंह को रतलाम के कलेक्टर की कमान सौंपी गई है.

मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना को औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग में उप सचिव एवं Madhya Pradesh स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला को राजस्व विभाग में उपसचिव बनाया गया है. नगरीय प्रशासन एवं विकास के अपर आयुक्त किरोड़ी लाल मीना को भिंड कलेक्टर बनाया गया है. इसके अलावा इंदौर में अपर कलेक्टर गौरव बैनल को सिंगरौली जिले की कमान सौंपी गई है.

अलीराजपुर कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर को Madhya Pradesh पर्यटन विकास बोर्ड में अपर प्रबंध संचालक, पांढुर्ना कलेक्टर अजय देव शर्मा को राजस्व विभाग में उप सचिव एवं भू संसाधन प्रबंधन के अतिरिक्त आयुक्त का प्रभार सौंपा गया है. वहीं, Madhya Pradesh पर्यटन विकास बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में उप सचिव बनाया गया है.

दूसरे आदेश में जिन 18 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें सतना जिला पंचायत की सीईओ संजना जैन को मैहर में अपर कलेक्टर, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के उप सचिव जगदीश कुमार गोमे को सिंगरौली जिला पंचायत में सीईओ, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की अपर मिशन संचालक हरसिमरनप्रीत कौर को कटनी जिला पंचायत में सीईओ, तकनीकी एवं कौशल विकास विभाग की उप सचिव अंजली जोसेफ जोनाथन को हरदा जिला पंचायत में सीईओ, नर्मदापुरम जिला पंचायत के सीईओ सोजान सिंह रावत को ग्वालियर जिला पंचायत में सीईओ, पदस्थापना के प्रतीक्षारत सृष्टि देशमुख गौड़ा को खंडवा में अपर कलेक्टर, ग्वालियर में भूअभिलेख की संयुक्त आयुक्त निधि सिंह को इंदौर में अपर श्रम आयुक्त और शिवपुरी जिला पंचायत के सीईओ हिमांशु जैन को नर्मदापुरम जिला पंचायत में सीईओ बनाया गया है.

इसी तरह जबलपुर की अपर कलेक्टर सर्जना यादव को सीहोर जिला पंचायत में सीईओ, रीवा की अनुविभागीय राजस्व अधिकारी वैशाली जैन को रतलाम जिला पंचायत की सीईओ व अपर कलेक्टर, डबरा के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी दिव्यांशु चौधरी को डिंडौरी जिला पंचायत में सीईओ व अपर कलेक्टर, सिंगरौली के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सृजन वर्मा को बुरहानपुर जिला पंचायत में सीईओ अपर कलेक्टर, शुजालपुर की अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अर्चना कुमारी को अनूपपुर जिला पंचायत में सीईओ व अपर कलेक्टर, पुनासा के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शिवम प्रजापति को शहडोल जिला पंचायत में सीईओ व अपर कलेक्टर, शहडोल की सहायक कलेक्टर सौम्या आनंद को श्योपुर जिला पंचायत में सीईओ व अपर कलेक्टर, मंडला के सहायक कलेक्टर आकिप खान को नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी और बुरहानपुर की अपर कलेक्टर सपना अनुराग जैन को नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण इंदौर में अपर संचालक पदस्थ किया गया है.

———————–

(Udaipur Kiran) तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें