गोरखपुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रांत की जागरण पत्रिका ध्येय मार्ग के वार्षिक विशेषांक राष्ट्र साधना के सौ वर्ष का लोकार्पण 27 सितंबर 2025 को Uttar Pradesh के गाेरखपुर जनपद में स्थित योगीराज गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में शाम 5 बजे किया जायेगा. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल Indian सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर और मुख्य अतिथि प्रसिद्ध व्यवसायी गैलेंट ग्रुप के चेयरमैन चंद्र प्रकाश अग्रवाल होंगे. उक्त जानकारी प्रेस क्लब शास्त्री चौक पर प्रेस वार्ता करते हुए विश्व संवाद केंद्र गोरखपुर के अध्यक्ष शिक्षाविद् प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा ने गुरुवार काे दी.
वे प्रेस क्लब शास्त्री चौक पर प्रेस वार्ता में पत्रकाराें काे संबाेधित कर रहे थे. उन्हाेंने बताया कि यह कार्यक्रम विश्व संवाद केंद्र गोरखपुर की ओर से
आयाेजित किया जा रहा है और इस विशेषांक के संपादक प्रो. सदानंद गुप्त है.
प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष की यात्रा 2025 में पूर्ण हो रही. यह यात्रा सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण की यात्रा है. सन् 1925 में विजया दशमी के दिन डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने अपने कुछ साथियों के साथ संघ की शुरूआत की थी. धीरे धीरे यह यात्रा बढ़ी और आज 100 वर्ष पूर्ण होने पर 1925 में रोपित संघ रूपी पौधा वट वृक्ष का स्वरूप लेकर विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन बन गया. संघ की 100 वर्ष की यात्रा सिर्फ संगठन की यात्रा नहीं भारत की सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना की यात्रा है. इन 100 वर्षों में कभी संघ पर प्रतिबंध लगे तो कभी संघ के कार्यों की सराहना हुई पर संघ ना बंटा ना कटा ना डिगा, सदैव अडिग रह कर एकता का पर्याय बन के आज विराट स्वरूप में समाज के सामने आया है. जब जब समाज पर कोई भी विपत्ति आई तब तब संघ ने अपनी महत्वपूर्ण और उत्तरदायी भूमिका अदा की और समाज में उदाहरण प्रस्तुत किया.
उन्होंने आगे बताया कि 27 सितंबर अंग्रेजी दिनांक के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि 27 सितंबर 1925 विजयादशमी को संघ प्रारंभ हुआ था. ऐसे में 27 सितंबर को इस पुस्तिका का लोकार्पण होना एक सुखद संयोग है. संघ के शताब्दी वर्ष पर प्रकाशित विशेषांक के लोकार्पण कार्यक्रम में विभिन्न समाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संगठनों के साथ साथ समाज के प्रबुद्ध बंधु भगिनी को आमंत्रित किया जा रहा. उन्हाेंने समाज से अपील है कि 27 सितंबर काे गुरु गंभीरनाथ प्रेक्षागृह तारामंडल में आयोजित हाेने वाले उक्त विशेषांक के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर समाज में संघ की भूमिका को सुने और समझे.
इस दाैरान विश्व संवाद केंद्र गोरखपुर के सचिव डॉ. उमेश सिंह और सह सचिव चंद्रमणि ओझा उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like
सीजीटीएन सर्वेः चीनी आधुनिकीकरण के लिए शिनच्यांग मॉडल निर्मित करें
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने करीबी दोस्त फिरोज खान को किया याद, बर्थ एनिवर्सरी पर शेयर की फोटो
जीवनभर रहेंगे तन-मन से स्वस्थ, जान लें क्या कहता है आयुर्वेद
प्लीहा को क्यों कहते हैं शरीर का अनसुना रक्षक? आयुर्वेद से जानें अनसुने तथ्य
कपिल देव, धोनी को नहीं जानता, अभिषेक ने दी टीम इंडिया को मजबूती : योगराज सिंह