देहरादून, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड की गंगानगरी ऋषिकेश में प्रमुख बाजारों और मार्गों की बिजली लाइनें अब अंडरग्राउंड की जाएंगी। केंद्र सरकार ने विद्युत प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए 547 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री धामी ने बुधवार काे सोशल मीडिया पर ट्विट कर कहा कि उत्तराखंड सरकार लगातार विद्युत अवसंरचना के आधुनिकीकरण का प्रयास कर रही है। ऋषिकेश में अंडरग्राउंड केबलिंग से विद्युत आपूर्ति सुदृढ़ होगी, साथ ही आपदा और प्रतिकूल मौसम के कारण पैदा होने वाले अवरोधों से सुरक्षा मिलेगी, रखरखाव की लागत घटेगी तथा शहर का सौंदर्य भी बेहतर होगा। विद्युत प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए 547 करोड़ रुपये की मंजूरी दी। मुख्यमंत्री ने केन्द्र से ऋषिकेश और देहरादून के लिए इस वित्तीय सहायता के लिए प्रधानमंत्री का विशेष आभार व्यक्त किया।
ऋषिकेश कुंभ क्षेत्र (गंगा कॉरिडोर) में विद्युत लाइनों के भूमिगतीकरण तथा ऋषिकेश, हरिद्वार एवं देहरादून में विद्युत प्रणाली को स्वचालित (स्काडा) किए जाने के लिए प्रस्तावित डीपीआर के सापेक्ष केंद्र सरकार से कुल 547.83 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई है। बिजली लाइन भूमिगत किए जाने से ऋषिकेश शहर के नागरिकों को विशेष सुविधा मिलेगी। इससे भीड़ भरे बाजारों से तारों का जाल हट पाएगा, साथ ही सड़कों बाजारों में आवाजाही भी सुगम हो पाएगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
जेएसडब्ल्यू सीमेंट का शेयर लिस्टिंग के पहले दिन करीब 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद
भारत-अमेरिका के बीच रक्षा खरीद जारी: विदेश मंत्रालय
पोको एफ-7 के लिए पहला ओटीए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी
पैसों के लिए बदनाम हुई बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियांˈ किसी ने बाप को किया लिपलॉक तो किसी ने उतार दिए कपड़े
Tymal Mills ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का अनोखा T20 रिकॉर्ड, इस लिस्ट में निकले आगे