हमीरपुर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के परिसर में शुक्रवार काे 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तकनीकी विवि के कुलपति प्रो राजेंद्र वर्मा ने की। कुलपति ने तिरंगा फहराया और सुरक्षा टुकड़ी की सलामी ली। कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दिन हमें भारत को स्वतंत्र करने वाले उस हर स्वतंत्रता सेनानी को याद करना चाहिए, जिन्होंने देश को आजादी करने में भूमिका निभाई है। आज भारत उन्हीं महान विभूतियों के प्रयास से वर्तमान स्थिति तक पहुंच पाया है।
कुलपति ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से मौजूदा समय में देश के विकास में अपना योगदान देने के बारे में संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम जिस भी पद पर तैनात है, उसके नाते हम देश और विश्वविद्यालय के विकास में क्या योगदान दे सकते हैं, इसके लिए हमेशा आगे रहना चाहिए। साथ ही पूरी ईमानदारी के साथ कार्य को गति देनी चाहिए। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर तकनीकी विवि के अधिष्ठता छात्र कल्याण डॉ राजेश कुमार, अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक संजीवन मनकोटिया, उप कुलसचिव सुरेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी, प्राध्यापक, कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
You may also like
स्कूल से निभा घर आते हीं सीधा दादा केˈ रूम मे जाती थी दादा भी निभा को बहुत प्यार करते थे
चाणक्य नीति: किन 4 तरह की महिलाओं से सावधानˈ रहें पुरुष. ये न चैन से जीने देती हैं न मरने
दिल्ली में बस कंडक्टर द्वारा ड्राइवर की हत्या, आत्मसमर्पण किया
रोचक सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर
नारियल के धार्मिक महत्व और संतान सुख से जुड़ी मान्यताएँ