Next Story
Newszop

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने रैपिडो संग मिलाया हाथ , विद्यार्थियों को मिलेगा 25 प्रतिशत छूट का सफर

Send Push

सुरक्षित व किफायती यात्रा हेतु विश्वविद्यालय और रैपिडो का संयुक्त प्रयास

इस पहल से परिवहन खर्चों में बचत, शिक्षा पर बढ़ेगा फोकस : प्रो. संजय कौशिक

गुरुग्राम, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों को किफायती और सुरक्षित परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए रैपिडो के साथ साझेदारी की है। इस पहल के तहत विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थी गुरुग्राम यूनिवर्सिटी से दिल्ली- एनसीआर के किसी भी स्थान तक जाने के लिए और आने के लिए रैपिडो की बाइक सेवा का उपयोग कर 25 प्रतिशत की विशेष छूट का लाभ उठा सकेंगे।

बुधवार को गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रो. संजय कौशिक ने बताया कि यह सुविधा विद्यार्थियों को समय पर और सुरक्षित ढंग से विश्वविद्यालय आने-जाने में मदद करेगी और उनके खर्चों में भी कमी लाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास विद्यार्थियों को सुरक्षित, किफायती और समयबद्ध परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि वे बिना किसी असुविधा के अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित कर सकें। छूट प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए रैपिडो द्वारा दिए गए क्यू-आर कोड को स्कैन करना पड़ेगा जिसके बाद अपने यूनिवर्सिटी के आई-कार्ड को अपलोड करना होगा तत्पश्चात उनकों एक प्रोमो कोड प्राप्त होगा। राइड बुक करते समय प्राप्त प्रोमो कोड दर्ज करें। भुगतान के समय स्वचालित रूप से 25 प्रतिशत छूट लागू हो जाएगी।

कुलगुरु ने बताया कि यह पहल हजारों विद्यार्थियों को दैनिक आवागमन में सुविधा और आर्थिक बचत दोनों प्रदान करेगी। इस अवसर पर रैपिडो हेड सर्विसेज दृ बाइक्स दिल्ली-एनसीआर श्री अमन शर्मा और मैनेजर श्री शेखर और गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के ट्रैंनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. अमन वशिष्ठ भी उपस्थित रहे ।

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now