उज्जैन, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मप्र के उज्जैन में पुलिस लाइन में नया परेड़ ग्राउंड आकार ले रहा है. 21 अक्टूबर को राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर परेड़ का आयोजन होगा. नए परेड़ ग्राउंड पर बनाए जा रहे शहीद स्मारक पर ही श्रद्धांजलि दी जाएगी.
आरआई रंजित सिंह राणा ने बताया कि पुलिस लाइन में प्रशासनिक भवन के समीप मैदान में स्थाई और पक्का परेड़ ग्राउंड का निर्माण किया जा रहा हैं. काम तेजी से चल रहा है 21 अक्टूबर को राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस के पहले परेड़ ग्राउंड को पुरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा. इसके पहले कच्चे ग्राउंड पर परेड आयोजित होती थी. अब नए ग्राउंड पर नया स्मारक और वीआईपी के लिए शेड का निर्माण किया जा रहा है. पूरे ग्राउंड में पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे है ताकि पुलिस जवानों को परेशानी न हो.
इसके पहले ग्राउड मे अक्सर जवानों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. नए ग्राउंड के बाद अब यह समस्या समाप्त हो जाएगी.
सप्ताह में दो बार बाहर होती है परेड
गौरतलब है कि देवास रोड स्थित पुलिस लाइन में सप्ताह में दो बार बाहर मंगलवार और शुक्रवार को परेड़ आयोजित की जाती है. 21 अक्टूबर से नए परेड़ ग्राउंड पर सप्ताहिक परेड़ होगी. इसके अलावा लाइन में पुलिस जवानों के लिए नया प्याऊ और शौचायल का निर्माण भी किया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में रोहित और विराट में भी होगी जंग, एक-दूसरे को पछाड़ने के लिए लगाए जोर
भारत के इस पड़ोसी देश में गाय भैंस नहीं बल्कि` लोग घरों में पालते हैं खूंखार मगरमच्छ, इसका मांस बेच करते हैं मोटी कमाई
झारखंड : जुगसलाई फायरिंग कांड का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, देशी पिस्टल बरामद
अटल आवासीय विद्यालय में 'निराश्रित' की जगह अब विद्यार्थी कहलाएंगे 'राज्याश्रित'
अब 2 साल नहीं, सिर्फ 18 महीने ही ब्रिटेन में जॉब कर पाएंगे स्टूडेंट्स, वर्क वीजा की अवधि घटी