जींद, 26 अप्रैल . सीआईए स्टाफ सफीदों ने तेजधार हथियार के बल बल पर कोरियर कंपनी ब्वायज से नगदी व मोबाइल लूटने के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. आरोपितो में एक जुनायल है. पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है. शनिवार को जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ इंचार्ज उपनिरीक्षक कमल सिंह ने बतलाया गत 5 अप्रैल को गांव कारखाना निवासी अमित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह कोरियर कंपनी में डिलीवरी ब्वायज का कार्य करता है. 15 अप्रैल को देर रात को वह असंध की तरफ से बाइक पर अपने घर लौट रहा था.
गांव पाजू कलां मोड पर उसके पीछे गर्दन पर पत्थर लगा. जब उसने बाइक को रोका तो उसी दौरान बाइक सवार दो युवक आए और तेजधार हथियार के बल पर उसे काबू कर लिया. जिसके बाद आरोपितों ने उससे 15 हजार रुपये की नगदी तथा मोबाइल फोन लूट लिया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात दो युवको के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया था. पुलिस ने जांच को आगे बढाया तो गांव प्योत करनाल निवासी कमल तथा उसके साथी का नाम सामने आया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित कमल तथा उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. जांच मे आरोपित कमल का साथी जुनायल पाया गया. पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
2047 तक भारत बनेगा 'प्रोडक्ट नेशन, स्टार्टअप नेशन': आईआईटी मद्रास के निदेशक
दवा जरूरतों के लिए भारत पर अधिक निर्भर होने पर व्यापार संबंधों के निलंबन से पाकिस्तान परेशान
रविवार के बाद बन रहे कई शुभ योग इन राशियों की लग जाएगी लॉटरी नहीं होगी धन की कमी
हार्ट अटैक के जोखिम: कौन से ब्लड ग्रुप वाले हैं सबसे अधिक प्रभावित?
ऊन अपशिष्टों से तैयार खाद से गोबर खाद की तुलना में 72 प्रतिशत तक बढ़ी प्याज की पैदावार