बलरामपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह के हालिया विवादित बयान के बाद कांग्रेस ने आज sunday शाम काे रामानुजगंज में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की है. यह प्रेस वार्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में रखी गई है, जिसमें पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. अजय तिर्की मीडिया के समक्ष पार्टी का पक्ष रखेंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस आज अपरान्ह 4 बजे होटल बोहला दरबार में आयोजित होगी. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हाल ही में बृहस्पति सिंह द्वारा कांग्रेस की सह प्रभारी जरिता लेतफलांग और वरिष्ठ नेताओं पर लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं, जिनका जवाब पार्टी तथ्यों और सच्चाई के साथ देगी.
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मधु गुप्ता ने बताया कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बृहस्पति सिंह द्वारा कांग्रेस नेतृत्व पर लगाए गए बेबुनियाद आरोपों के संदर्भ में रखी गई है. मीडिया के माध्यम से पार्टी की सच्चाई और वास्तविक स्थिति जनता तक पहुंचाई जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like

ब्रह्मपुत्र के ऊपर भव्य फ्लाई पास्ट, आसमान में गरजे वायुसेना के लड़ाकू विमान

पति ने पत्नी की प्रेमी के साथ कराई शादी, खुद ही हंसी-खुशी किया विदा, जौनपुर का हैरान कर देने वाला मामला

बीएसएफ स्वर्ण जयंती मोटरसाइकिल रैली पंजाब पहुंची, गुरदासपुर में भव्य स्वागत

Jharkhand Weather: झारखंड में शीतलहर का अलर्ट, 10 से 12 नवंबर तक 6 जिलों में कड़ाके की ठंड की चेतावनी

पाताल भुवनेश्वर मंदिर: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हैं स्वर्ग और नरक का द्वार, मुश्किलों को पार कर जाते हैं श्रद्धालु





