Next Story
Newszop

जनपद में तीन मौत के बाद जागे राज्य मंत्री, समीक्षा बैठक कर विभिन्न विभागों काे दिए सख्त निर्देश

Send Push

image

जौनपुर, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव की अध्यक्षता में सोमवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग, जल जीवन मिशन, नगर पालिका सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

बैठक में राज्यमंत्री ने निर्देशित किया कि जिन विभागों के द्वारा सड़के खोदकर कार्य किए जा रहे है, एक दूसरे से समन्वय करते हुए कार्य करें जिससे दूसरे विभागों की सर्विस प्रभावित न हो। उन्होंने अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में सड़के गड्ढा मुक्त करे, अन्यथा कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। राज्यमंत्री ने अधीक्षण अभियंता जल निगम से सीवर के अवशेष कार्य और सड़कों के रेस्टोरेशन के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि जहां पर अभी कार्य कराए जाने है उसकी सूची दें। उन्होंने डूडा विभाग को निर्देशित किया कि जितनी भी सड़क बनाई जानी है उसमें तब कार्य शुरू करें जब तक वहां पर सीवर, विद्युत,गैस आदि के कार्य न कर लिए गए हो ।

एक्सईएन जल जीवन मिशन ग्रामीण से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि एफकॉन और वेलस्पन दोनों कार्यदाई संस्था विस्तार से जानकारी दे कि दाे महीने के भीतर कितना कार्य किया गया है। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए चिन्हितकरण कर जर्जर तार, पोल को बदलने और खुले में रखे ट्रांसफार्मर को ढकने के कार्य किए जाएं।

अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि नालों की सफाई कराए, कही भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो। अभियान चलाकर सफाई की जाए उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में नियमित सफाई होनी चाहिए, इसके साथ ही डेंगू, मलेरिया एवं अन्य संक्रामक बीमारियों के प्रसार ना हो इसके लिए पूर्व से ही एक कार्य योजना बना लें और फागिंग मशीन, झाड़ियों की कटाई सहित अन्य कार्य सुगमता और सरलता से संपादित हो इसके लिए रणनीति तैयार कर ले। बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनोरमा मौर्या, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बताते चलें कि बीते दिनाें बारिश के दाैरान बिजली के पाेल में करंट उतर आया था जिससे तीन लाेगाें की माैत हाे गई थी। यही नहीं इनमें दाे लाेगाें के शव नाले में बह गये थे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Loving Newspoint? Download the app now