रायपुर 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाए जा रहे हर घर तिरंगा #HarGharTiranga अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बुधवार काे रायपुर स्थित अपने आवास पर तिरंगा लगाकर आजादी के अमृत महोत्सव में सहभागिता की। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को संदेश देते हुए कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान का प्रतीक है। यह हम सभी को एकता, साहस और बलिदान की याद दिलाता है।
उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ें, अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाएं और इस ऐतिहासिक पहल को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि तिरंगा लगाना केवल देशभक्ति का प्रतीक नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले वीरों के प्रति कृतज्ञता का भाव भी है।
उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे अपने तिरंगे के साथ फोटो लेकर #HarGharTiranga अभियान का हिस्सा बनें और इसे harghartiranga.com पर साझा करें, ताकि यह संदेश जन-जन तक पहुंचे और देशभक्ति की भावना और प्रबल हो।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर शहबाज़ शरीफ़ की 'आर्मी रॉकेट फ़ोर्स कमांड' बनाने की घोषणा
अपने स्तन के दूध को बेचकर परिवार का सहाराˈ बनी यह महिला बोली- इससे चलता है मेरे परिवार का खर्च
पुरानी पेंशन योजना लागू करने की दिशा में सरकार का महत्वपूर्ण कदम: राज्य सरकार के कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी
यूएस ओपन 2025: 45 साल की उम्र में वीनस विलियम्स को वाइल्ड कार्ड, 1981 के बाद सबसे उम्रदराज सिंगल्स खिलाड़ी बनेंगी
भोपालः विशाल जल तिरंगा यात्रा आज, बड़े तालाब की लहरों के बीच दिखेगा देशभक्ति का अद्भुत रंग