अगली ख़बर
Newszop

अजीतमल में हुआ नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट, दूधिया रोशनी से जगमग रहा मंडी समिति मैदान

Send Push

औरैया, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के औरैया जनपद के अजीतमल कस्बे के मंडी समिति मैदान में sunday की शाम पहली बार नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया. दूधिया रोशनी में नहाए मैदान में क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह देखने लायक था. कस्बे के इतिहास में यह पहला मौका था जब युवाओं द्वारा इस तरह का नाइट टूर्नामेंट आयोजित किया गया, जिसके चलते सैकड़ों दर्शक मैच देखने के लिए मैदान में पहुंचे.

देर शाम शुरू हुए मैच में अजीतमल और अछल्दा की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. अंपायर द्वारा टॉस फेंका गया, जिसमें अजीतमल टीम के Captain ने टॉस जीतकर पहले Batsman ी का निर्णय लिया. निर्धारित 16 ओवरों के मुकाबले में अजीतमल टीम के Batsman ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 121 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. जवाब में अछल्दा टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष तो करती रही, लेकिन पूरी टीम 97 रन पर ही सिमट गई. इस प्रकार अजीतमल की टीम ने 24 रन से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की.

मैच के दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए जोरदार तालियों से मैदान गूंजा दिया. जीत के बाद खिलाड़ियों ने मैदान में एक-दूसरे को बधाई दी और आयोजकों ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया.

हालांकि, टूर्नामेंट के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने आतिशबाजी चलाकर मैच में कई बार व्यवधान उत्पन्न किया. आतिशबाजी के कारण खेल कुछ देर के लिए रोकना पड़ा, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों को असुविधा हुई. आयोजक मंडल ने बार-बार अपील की कि मैदान में आतिशबाजी न की जाए, फिर भी कुछ सिरफिरे लोग नियमों की अनदेखी करते रहे.

इस हरकत से दर्शकों में नाराजगी भी देखी गई. क्रिकेट प्रेमियों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसे आयोजनों में अनुशासन बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाए और व्यवधान डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

नाइट टूर्नामेंट की इस यादगार शाम ने अजीतमल के युवाओं में खेल के प्रति नया उत्साह और जोश भर दिया.

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें