भोपाल, 27 अप्रैल . मध्य प्रदेश में अपराधियाें और आसामाजिक तत्वाें के हाैसलें इस कदर बुलंद हाे गए हैं कि अब कानून के रखवाले पुलिसकर्मी भी हिंसा का शिकार हाेने लगे हैं. ताजा मामला राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर का है. जहां शराब के नशे में धुत युवकों ने ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के जवान पर हमला कर दिया. इन युवकों ने न सिर्फ जवान की वर्दी फाड़ी, बल्कि अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की. इस पूरे मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है. पूरी घटना शनिवार देर रात की है. जिसका वीडियाे रविवार काे साेशल मीडिया पर जमकर वायरल हाे रहा है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात करीब दाे बजे जीआरपी बंसल वन की दुकानें और रेस्टोरेंट्स बंद कराने पहुंची थी. इसी दौरान कुछ युवक कार में बैठकर शराब पी रहे थे. जब हेड कांस्टेबल नजर दौलत खान ने उन्हें मना किया तो युवक आक्रोशित हो गए और विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते बहस हाथापाई में बदल गई, जिसके बाद नशे में धुत युवकों ने जीआरपी जवान की पिटाई कर दी. जिससे उन्हें गंभीर चोटें भी आई. जब हेड कॉन्स्टेबल संदीप और कमल रघुवंशी बचाने आए तो एक आरोपित ने कहा, तुम हट जाओ. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपिताें की तलाश जारी है.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज किया और घायल जवान को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने आरोपिताें का वीडियो बना लिया, जो रविवार को सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि तीन युवक जीआरपी की जीप का दरवाजा खोलकर पुलिसकर्मी की पिटाई कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है और फरार आरोपिताें की तलाश कर रही है. एएसआई रामदयाल ने बताया, इस मामले में तीन आरोपिताें के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो साथी फरार हैं.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
New 50 Indian Currency: 50 रुपये के नोट को लेकर बड़ी अपडेट, जल्द आएगा नया नोट ⤙
Retirement Age Hike : हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, अब 60 साल की उम्र में नहीं होंगे रिटायर ⤙
किराएदारों और मकान मालिकों के अधिकार: जानें महत्वपूर्ण जानकारी
उत्तर प्रदेश के युवा किसान अभिषेक झोपड़ी में मशरूम की खेती कर कमा रहे लाखों, जाने झोपड़ी में मशरूम उगाने का तरीका' ⤙
10 हजार रु के खर्चे में खेत में लग जाएगा ड्रिप सिस्टम, कम पानी में होगी खेती, खरपतवार की समस्या भी खत्म, 80% तक सब्सिडी दे रही सरकार、 ⤙