-तीन करोड़ 47 लाख 90 हजार की लागत से होंगे विभिन्न कार्य
नारनाैल, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । महेंद्रगढ़ जिले की अटेली नई अनाज मंडी में लगभग तीन करोड़ 47 लाख 90 हजार रुपये की लागत से जीर्णोद्धार कार्य कराए जाएंगे। इन कार्यों के पूरा होने से किसानों, व्यापारियों और आम जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने शनिवार को बताया कि प्रदेश सरकार जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निरंतर विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है। इसी कड़ी में अटेली मंडी में आंतरिक सड़कों एवं सर्विस रोड की विशेष मरम्मत कराई जाएगी, जिससे सफर और यातायात सुगम बनेगा। साथ ही बाउंड्री वॉल की मरम्मत करके मंडी परिसर को और अधिक सुरक्षित तथा मजबूत बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में मंडी परिसर में पानी निकासी की समस्या को दूर करने के लिए स्टॉर्म वाटर लाइन की व्यवस्था की जाएगी। जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए यह कार्य बेहद महत्वपूर्ण है। इसके अतिरिक्त पंप चैम्बर व कलेक्टिंग टैंक का निर्माण किया जाएगा ताकि पानी संचयन और सुचारु प्रबंधन सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने बताया कि मंडी परिसर में दो मुख्य द्वारों का निर्माण किया जाएगा, जिन्हें आधुनिक और आकर्षक स्वरूप दिया जाएगा। इससे मंडी का सौंदर्यीकरण भी होगा और लोगों को सुविधाजनक प्रवेश द्वार उपलब्ध होगा। मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश सरकार किसानों की समृद्धि एवं बुनियादी ढांचे के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है। अटेली अनाज मंडी में होने वाले इन कार्यों से स्थानीय किसानों व व्यापारियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और मंडी की आर्थिक गतिविधियों में भी वृद्धि होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
सुहागरात के बाद` दुल्हन ने अचानक कर दिया ऐसा खुलासा सुनकर दूल्हे के उड़ गए होश कर दिया ऐसा कांड किसी को नहीं हुआ यकीन
पूर्व साउथ अफ्रीकी का बड़ा बयान, कहा 'रोहित-कोहली को 2027 वर्ल्ड कप खेलने के लिए काफी क्रिकेट खेलना होगा'
बीसीसीआई चुनावों के लिए नामांकन 20 और 21 सितंबर को स्वीकार किए जाएंगे
उत्तराखंड: धामी सरकार ने रचा इतिहास, 25 हजार युवाओं को दी सरकारी नौकरी
वियान मुल्डर के ब्रायन लारा का रिकॉर्ड छोड़ने बाले बयान पर डिविलियर्स का वार, बोले- 'संगकारा और हाशिम अमला लीजेंड नहीं हैं क्या?