अगली ख़बर
Newszop

धमतरी:अटल की प्रतिमा पर फेंकी मिट्टी, ग्रामीणों में आक्रोश

Send Push

धमतरी, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के ग्राम रीवागहन में असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए घिनौने कृत्य से आज पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है. गांव के पंचायत परिसर में स्थापित भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल Biharी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर अज्ञात व्यक्तियों ने मिट्टी फेंककर उसे ढँक दिया. इस अपमानजनक घटना से ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं की भावनाएं गहराई से आहत हुई हैं.

जानकारी के अनुसार, यह प्रतिमा सुशासन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत परिसर में स्थापित की गई थी. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि किसी ने प्रतिमा पर मिट्टी फेंक दी है. सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता और पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. ग्रामीणों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि “देश के महान नेताओं की प्रतिमा का अपमान करना अत्यंत निंदनीय है. यह न केवल अटल जी के प्रति Assam्मान है, बल्कि राष्ट्र की गरिमा पर भी आघात है. यह कार्य समाज में वैमनस्य फैलाने की कोशिश है. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दोषियों की जल्द पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.

घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए प्रतिमा की सफाई की और पुनः श्रद्धापूर्वक सजाया. इस दौरान केशव राम, उमेश साहू, दुसराम, हिमकेश, भीष्म साहू, दुखूराम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे. ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में कुर्रा गांव में भी इसी तरह की घटना घटित हुई थी, जिससे प्रतीत होता है कि कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर समाज में असंतोष फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. ग्रामवासियों ने प्रशासन से गांव में निगरानी बढ़ाने और सुरक्षा के सख्त इंतजाम करने की मांग की है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें