बीजापुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में चलाये जा रहे पूना मारगेम, पुनर्वास से पुर्नजीवन की ओर नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सरकार की नियद नेल्लानार और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर बुधवार को 30 नक्सलियों ने बीजापुर एसपी किरण चाैहान एवं अन्य पुलिस-सीआरपीएफ के अधिकारियाें के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
आत्मसमर्पित नक्सलियाें में से 20 पर 81 लाख रुपये का इनाम घोषित था। बुधवार को पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पित नक्सलियों में उत्तर बस्तर डिवीजन अंतर्गत सब-डिवीजन ब्यूरो इंचार्ज डीव्हीसीएम कैडर के -1, कंपनी नंबर-2 के 5 सदस्य, एसरएम कैडर के 2, प्लाटून पार्टी के 4 सदस्य, एरिया कमेटी पार्टी के 5 सदस्य, एरिया कमेटी पीएलजीए का 1 सदस्य, सीएनएम के 2 सदस्य, जनताना सरकार के उपाध्यक्ष और 5 सदस्य, मिलिशिया प्लाटून के 2 सदस्य और डीएकेएमएस के 2 सदस्य शामिल हैं। यह सभी फायरिंग, आईडी विस्फाेट, आगजनी जैसे अन्य वारदाताें में शामिल रहे हैं।
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक किरण चाैहान ने 30 नक्सलियों के आत्मसमर्पण की पुष्टि करते हुए बताया कि बीजापुर जिले में वर्ष 2025 में अब तक कुल 307 नक्सली पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुके हैं। वहीं वर्ष 2025 में अब तक कुल 331 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है तथा 132 नक्सलियों को अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने मार गिराया गया है।
आत्मसमर्पित नक्सली –
1. सोनू हेमला (38 वर्ष ), निवासी- बोड़लापुसनार तालाबपारा थाना बीजापुर जिला बीजापुर, पदनाम- डीव्हीसीएम (केके सब डिवीजन ब्यूरो इंचार्ज), इनाम राशि 8 लाख रूपये, वर्ष 2003 से सक्रिय ।
2. कल्लू पूनेम ऊर्फ रंजीत (28 वर्ष ), निवासी पुसनार बडडेपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पीपीसीएम (कंपनी नम्बर 02), इनाम राशि 8 लाख रूपये, वर्ष 2011 से सक्रिय ।
3. कोसी कुंजाम (28 वर्ष ), निवासी -डुवल नेण्ड्रा मेटापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर छ0ग0 पदनाम – पीपीसीएम (कंपनी नम्बर 02), इनाम – 8 लाख रूपये, वर्ष 2011 से सक्रिय
4. मोटी पूनेम ऊर्फ हड़मे (25 वर्ष), निवासी -डुमरीपालनार सरपंचपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर छ0ग0 पदनाम – पार्टी सदस्य (कंपनी नम्बर 02), इनाम- 08 लाख रूपये, वर्ष 2013 से सक्रिय।
5. पाण्डे पूनेम पति कल्लू पूनेम ऊर्फ रंजीत (25 वर्ष), निवासी- तोड़का नदीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर पदनाम- पार्टी सदस्य, कंपनी नम्बर 2, इनाम 8 लाख रूपये, वर्ष 2015 से सक्रिय।
6. छोटू कुंजाम ऊर्फ बडडे(19 वर्ष), निवासी-डुवल नेण्ड्रा मोकोडपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पीएलजीए सदस्य, कंपनी नम्बर 2, इनाम 8 लाख रूपये, वर्ष 2024 से सक्रिय।
7. मंगली पोटाम (30) वर्ष, निवासी- कोरचोली गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- एसीएम ( दक्षिण सब जोनल ब्यूरो सप्लाई टीम सदस्या), इनाम– 5 लाख रूपये, वर्ष 2008 से सक्रिय।
8. बोटी ओयाम ऊर्फ लालू (40 वर्ष), निवासी- बोड़गा ओड़सनपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम – एसीएम (इंद्रावती एरिया कमेटी सदस्य),इनाम- 05 लाख रूपये, वर्ष 1998 से सक्रिय।
9. मंगली मोड़ियम( 35 वर्ष), निवासी- पेददाकोरमा मिण्ड्रीपारा थाना बीजापुर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (भैरमगढ़ एरिया कमेटी) इनाम– 02 लाख रूपये, वर्ष 2004 से सक्रिय ।
10. सोमड़ी अवलम पति मंगडू अवलम ऊर्फ मांझी (21 वर्ष), निवासी-छोटा तर्रेम रेंगमपारा थाना तर्रेम जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्या (प्लाटून नम्बर 10), इनाम- 02 लाख रूपये, वर्ष 2018 से सक्रिय।
11. पाण्डे पूनेम (24 वर्ष), निवासी- पुसनार टेकापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (प्लाटून नंबर 2), इनाम- 2 लाख रूपये, वर्ष 2016 से सक्रिय।
12. छोटू कुंजाम (24 वर्ष), निवासी -डुवलनेण्ड्रा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (प्लाटून नम्बर 11), इनाम- 2 लाख रूपये, वर्ष 2016 से सक्रिय।
13. सुकड़ी गावड़े ऊर्फ शामबती गावड़े पति सोनू हेमला ऊर्फ कोरोटी (30 वर्ष) जाति गोंड, निवासी-कोंगेरा गोटियापारा थाना डारा जिला नारायणपुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (के.के. सब डिवीजन ब्यूरो), इनाम– 2 लाख रूपये, वर्ष 2011 से सक्रिय।
14. विमला पूनेम (23 वर्ष), निवासी-पीड़िया नयापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (नेशनल एरिया कमेटी), इनाम – 2 लाख रूपये, वर्ष 2016 से सक्रिय।
15. मंगडू अवलम उर्फ मांझी (24 वर्ष), निवासी- पीडिया गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (दक्षिण सब जोनल ब्यारो सप्लाई टीम सदस्य) इनाम– 02लाख रूपये, वर्ष 2015 से सक्रिय ।
16. महादेव ताती उर्फ मनकू उर्फ तुर्रे (20 वर्ष), निवासी- मुतवेंडी नयापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (गंगालूर एरिया समिति), इनाम 2 लाख लाख, वर्ष 2016 से सक्रिय।
17. छोटू कुंजाम(19 वर्ष), निवासी-डुवलनेण्ड्रा सरपंचपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पीएलजीए सदस्य (गंगालूर एरिया कमेटी) इनाम 02लाख रूपये, वर्ष 2019 से सक्रिय।
18. राजू मड़कम(24 वर्ष), निवासी -ताकीलोड़ जाड़कापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम- सीएनएम सदस्य (ताकीलोड़ आरपीसी)इनाम 50 हजार रूपये, वर्ष 2013 से सक्रिय।
19. बामन कोवासी ऊर्फ कोर्राम(27 वर्ष), निवासी- ताकीलोड नदीपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम सीएनएम सदस्य (ताकीलोड़ आरपीसी), इनाम– 50 हजार रूपये, वर्ष 2019 से सक्रिय।
20. बिच्चेम पूनेम ऊर्फ ठाकुर (42 वर्ष), निवासी- डुवलनेण्ड्रा मेटापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- जनताना सरकार उपाध्यक्ष, कोरचोली आरपीसी, वर्ष 2004 से सक्रिय।
21. राजू पूनेम (32 वर्ष), निवासी– बुरजी नयापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- जनताना सरकार सदस्य (बुरजी आरपीसी), वर्ष 2005 से सक्रिय।
22. मनकू पूनेम (30 वर्ष), निवासी– बुरजी नयापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- जनताना सरकार सदस्य (बुरजी आरपीसी), वर्ष 2007 से सक्रिय.।
23. सुखराम ओयाम(27 वर्ष), निवासी –बुरजी ओयामपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम जनताना सरकार सदस्य (बुरजी आरपीसी), वर्ष 2008 से सक्रिय।
24. सुखराम हेमला ऊर्फ भोड़ा (40 वर्ष), निवासी– ताकीलोड़ थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम- जनताना सरकार सदस्य (ताकीलोड आरपीसी), वर्ष 2016 से सक्रिय।
25. राजूराम हपका पिता सतरू हपका उम्र 33 वर्ष, निवासी– मरीं मेटटा इत्तोलरापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर पदनाम- जनतानार सरकार सदस्य (ताकीलोड आरपीसी), वर्ष 2010 से सक्रिय।
26. बोमड़ा पोडियाम (22 वर्ष), निवासी– ताकीलोड़ जाडकापारा थाना भैरमगढ जिला बीजाप्र पदनाम- मिलिशिया प्लाट्न सदस्य (ताकीलोड आरपीसी), वर्ष 2018 से सक्रिय।
27. मंगू कुंजाम ऊर्फ पातामंगू (40 वर्ष) निवासी– डुवलनेण्ड्रा पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम मिलिशिया सदस्य (कोरचोली आरपीसी), वर्ष 1997 से सक्रिय।
28. सन्नू पूनेम (47 वर्ष) निवासी– डुवलनेण्ड्रा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, डीएकेएमएस सदस्य (कोरचोली आरपीसी) वर्ष 1997 से सक्रिय।
29. पील्लू वेटटी (28 वर्ष) जाति मुरिया निवासी –ताकीलोड़ थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम – डीएकेएमएस सदस्य (ताकीलोड़ आरपीसी), वर्ष 2008 से सक्रिय
एक अन्य आत्मसमर्पित नक्सली के बारे जानकारी नहीं दी गई है।
————-
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like
दिल्ली में राजदूतों संग गोलमेज बैठक, सर्बानंद सोनोवाल बोले– भारत 01 ट्रिलियन डॉलर समुद्री निवेश रोडमैप के साथ दुनिया के लिए दरवाजे खोल रहा
बॉलीवुड सितारों ने गणेश चतुर्थी का धूमधाम से मनाया
आईपीएल में भारत के नंबर-1 फिंगर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के वो रिकॉर्ड जो रहेंगे हमेशा याद
एशिया कप 2025: चीनी ताइपे और बांग्लादेश हॉकी टीमें राजगीर पहुंचीं, 29 अगस्त से भिड़ंत शुरू
एशिया कप के बाद संन्यास ले सकते हैं सूर्यकुमार यादव, उम्र 35 के करीब