फरीदाबाद, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । सड़क हादसे में घायल किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के शव का रविवार को बीके अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया। मथुरा के नंदगांव-बरसाना रोड पर कार से महिला सब इंस्पेक्टर ने उसे टक्कर मार दी थी। जानकारी के मुताबिक, गांव नंदगांव निवासी लक्ष्मण ने बताया कि शुक्रवार शाम को उसके पिता बाबूलाल खेतों से वापस आ रहे। नंदगांव-बरसाना रोड पर बरसाना की तरफ से आती हुए एक वैगनआर कार ने उनको टक्कर मार दी। जिसमें उसके पापा गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके दोनों पैर टूट गए। कार की स्पीड इतनी तेज थी की पेड़ से टकराने के बाद भी उसका एक हिस्सा पेड़ के तने पर ऊपर की तरफ चढ़ गया था। हादसे में कार चला रही यूपी पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर गुंजन चौधरी भी घायल हो गईं। गुंजन चौधरी कोकीलावन थाने की इंचार्ज हैं। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया। जहां से उनको हायर सेंटर फरीदाबाद के लिए रेफर कर दिया गया। शनिवार को 12 बजे के करीब बाबूलाल की मौत हो गई। जिसके बाद मामले की सूचना फरीदाबाद पुलिस को दी गई। मृतक के बेटे ने यूपी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने एफआईआर में सिर्फ कार का नंबर डाला है। महिला सब इंस्पेक्टर का नाम नहीं डाला है, जबकि कार को वही चला रही थी। शनिवार को पापा का शव लेकर बीके अस्पताल आ गए थे, लेकिन वहां से कोई पुलिस कर्मचारी नहीं आया। जिस कारण शनिवार को पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया था। फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि यह यूपी का मामला है और यूपी पुलिस इसमें जांच कर रही है। फरीदाबाद पुलिस को अस्पताल की तरफ से सूचना मिली थी। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
अब नहीं जमेगा जोड़ों में यूरिक एसिड! रोजˈ सुबह खाएं ये चीज़ और देखें चमत्कारी असर डॉक्टर भी हुए हैरान
शादी के 2 साल बाद भी गोद सूनी… पति ने रात में साथ सोने को कहा, तो पत्नी ने ऐसा धमाका किया कि अगली सुबह उसका सबकुछ…!
हरे निशान में खुले सेंसेक्स और निफ्टी, मेटल शेयरों में दिखी चमक
सड़क पर तड़प रही थी लड़की ड्राइवर नेˈ टैक्सी बेचकर कराया इलाज बदले में लड़की ने उसके साथ जो किया वो आपको भी कर देगा हैरान
राजस्थान का ये गांव है 'डॉक्टरों की फैक्ट्री', हर तीसरे घर से निकलता है MBBS डॉक्टर!