अररिया, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
जिले की घुरना थाना पुलिस ने शनिवार को नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे 45 लीटर नेपाली शराब को जप्त किया। तस्कर दो साइकिल से नेपाली शराब को नेपाल से तस्करी कर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश किए थे।जैसे ही तस्करों की नजर पुलिस पर पड़ी,शराब और दोनों साइकिल को फेंककर भागकर नेपाल सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर गए।
मामले में पुलिस ने कांड दर्ज करते हुए तस्करों का पता लगाने में जुट गई है।शराब बरामदगी की पुष्टि घुरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने भी की है।थानाध्यक्ष ने नेपाल के अलग ब्रैंडन के 45 लीटर शराब के साथ दो साइकिल बरामदगी की बात कही।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
Maharashtra: पत्नी-पति के बीच विवाद ने छीनीं 5 जिंदगियां; 4 बच्चों को कुएं में फेंक, खुद किया सुसाइड!
रूसी मीडिया अलास्का की बैठक को पुतिन के लिए बड़ी जीत क्यों बता रहा है?
क्या आपने कभी सोचा है सुहागरात का कमरा फूलों सेˈ ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
Surya Gochar 2025 : तुला से मीन राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर इस प्रकार देगा शुभाशुभ फल
चुनाव आयोग के कंधे पर बंदूक रखकर हो रही राजनीति... CEC ने क्यों कही ये बात?