मुंबई, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के पुणे जिले के खेड में सोमवार को दोपहर एक पिकअप वाहन के गहरी खाई में गिरने से 9 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 25 यात्री घायल हो गए। सभी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुणे पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव काम कर रही है।
पुणे पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज पुणे के खेड में पिकअप वाहन से करीब ३५ महिलाएं श्रावणी सोमवार के अवसर पर दर्शन के लिए श्रीक्षेत्र कुंडेश्वर जा रही थीं। कुंडेश्वर जाते समय घाट पर पिकअप चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन सडक़ किनारे पहाड़ से सीधे खाई में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय नागरिकों से सहयोग से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने तुरंत निजी वाहनों और 10 से अधिक एम्बुलेंस से दुर्घटना में प्रभावित महिलाओं को अस्पताल पहुँचाया। इस हादसे में नौ महिलाओं की मौत हो गई और 25 महिलाएं घायल हो गईं। इनमें से कुछ हालत अधिक गंभीर बतायी गई है।
इस हादसे में मरने वालों में शोभा जनेश्वर पापल, सुमन कलुशम पापल, शारदा रामदास चोरघे, शंकुतला तान्हाजी चोरघे, मंदा कन्हीफ दरेकर , संजीवनी कैलास दरेकर, मीराबाई संभाजी चोरघे, बैदाबाई दरेकर और एक अन्य के रुप में की गई है। जबकि शकुंतला तानाजी चोरगे ,चित्रा शरद करांडे , चंद्रभागा दत्तात्रेय दरेकर ,मंदा चांगदेव पापल ,लक्ष्मी चंद्रकांत कोलेकर, कलाबाई मल्हारी लोंढे ,कविता सारंग चोरगे, सिद्दीकी रामदास चोरगे , छबाबाई निवृत्ति पापल , शंकुतला चोरगे, मनीषा दरेकर लक्ष्मी चंद्रकात कोलेकर, कलाबाई मल्हारी लोंढे, रुशिकेश करांडे ,जनाबाई करांडे , फसाबाई सावंत , सुप्रिया लोंढे , निशांत लोंढे , सुलोचना कोलेकर ,मंगल शरद दरेकर , लता कार्डे और अन्य घायल महिलाओं का इलाज खेड के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। इन घायलों में से
कुछ की हालत चिंताजनक बतायी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
You may also like
बिस्तर पर इस लड़की के साथ हर रातˈ आकर सोते हैं ज़हरीले कोबरा सांप सुबह होते ही गायब… रहस्य जानकर गांव वाले भी रह गए दंग
'हट भाई...आज ट्रेन मैं चलाऊंगा'! ग्वालियर स्टेशन पर लोको पायलट पर बैठा नशेड़ी, हाईवोल्टेज ड्रामे का VIDEO वायरल
भरतपुर सांसद संजना जाटव की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के अस्पताल में भर्ती
गडकरी को दिया जाएगा आबासाहेब वीर सामाजिक पुरस्कार
बांग्लादेश: कपड़ा उद्योग से जुड़े कर्मी सड़क पर उतरे, वेतन भुगतान को लेकर हाईवे किया जाम