मंडलायुक्त आजनेय कुमार सिंह, डीआईजी मुनिराज जी, जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर, कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी रहे मौजूद
मुरादाबाद, 01 नवम्बर (Udaipur Kiran) . मुरादाबाद मंडल के अमरोहा जनपद के तिगरी धाम में पश्चिमी उप्र का प्रसिद्ध तिगरी गंगा मेले का Saturday को देवोत्थान एकादशी के सुअवसर पर विधिवत शुभारंभ हो गया. गंगा की जलधारा में दुग्धाभिषेक व तट पर हवन में आहुतियां देकर मेले की शुरुआत हो गई. साथ ही गंगा मैया से मेला सकुशल संपन्न होने की कामना भी की गई. मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. कवियों की रचना के अलावा हरियाणवी व Bollywood कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. Saturday की शाम तक मेले में 16 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. मेला अमूमन पांच दिवसीय होता है लेकिन इस बार श्रद्धालुओं ने मेले को 11 दिवसीय बना दिया है.
तिगरी गंगा मेले का शुभारंभ आज विधिवत पूजा-अर्चना और दुग्धाभिषेक के साथ शुभारंभ हो गया, जो 5 नवंबर तक चलेगा. मेले की शुरुआत गंगा की जलधारा में दुग्धाभिषेक और तट पर हवन में आहुतियां प्रदान कर की गईं. इस दौरान गंगा मैया से मेले के सकुशल संपन्न होने की कामना की. इस उद्घाटन समारोह में मंडलायुक्त आजनेय कुमार सिंह, डीआईजी मुनिराज जी, जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर, कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह, एमएलसी जयपाल व्यस्त, हरिसिंह ढिल्लो, चेयरमैन शशि जैन, जिला अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, एसपी अमित आनंद, मेला प्रभारी एवं एडीएम वित्त एवं राजस्व गरिमा सिंह कई नेता व अधिकारी शामिल हुए.
संस्कृति के विभिन्न रंगों का संगम है तिगरी मेला
तिगरी मेला आस्था के साथ उमंग और उल्लास से भरा होता है. यहां संस्कृति के विभिन्न रंगों का संगम है. पारंपरिकता है तो आधुनिकता की भी बहार है. यहां गरीबी, अमीरी जात-पात से दूर सभी एक ही उद्देश्य से आए हैं. मेले में कहीं ढोल की थाप लोग झूम रहे हैं तो कहीं जादूगर अपने हुनर से सभी को अचंभित कर रहे हैं. मौत के कुएं में करतब दिखा रहे कलाकार हैं तो पिकनिक का पूरा माहौल है. यह गंगा स्नान कर भजन कीर्तन कर रहे कल्पवासियों का मेला भी है. मेले में कई दिन से आस्था का समुद्र उमड़ रहा है. हिंडोले व झूलों पर लगी रंग-बिरंगी रोशनी अलग ही सुंदर छटा बिखेर रही है.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

रित्विक घटक: विभाजन के दर्द को सिनेमा में जीवित करने वाला

अमित ठाकरे का प्रकाश सुर्वे पर तीखा हमला: मराठी भाषा का अपमान

युगांडा में धर्म परिवर्तन के कारण पिता ने बेटी को जिंदा जलाया

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

चूना खाने के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: 15 दिनों में 12 रोगों से छुटकारा





