उदयपुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यरत संगठन ग्रीन सेवियर्स की बैठक बुधवार को अरण्य कुटीर में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राहुल भटनागर ने की. बैठक में सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक आर.के. जैन ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की और वे ग्रीन सेवियर्स के 21वें सदस्य बने.
इस अवसर पर सभी सदस्यों ने जैन का स्वागत कर उन्हें बधाई दी. जैन ने अपने औधपुर कार्यकाल के संस्मरण साझा किए और बताया कि उन्होंने जोधपुर में अपने पद के साथ-साथ 13 माह तक मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) का दायित्व भी संभाला.
उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान विभाग ने गोडावण (Great Indian Bustard) के प्रजनन और पालन में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं. इसके अलावा जोधपुर में विभिन्न स्थानों पर ईको-टूरिज्म साइटों का विकास किया गया, जिसका श्रेय उन्होंने अपने मेवाड़ क्षेत्र के अनुभव को दिया.
जैन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं और ग्रीन सेवियर्स जैसे संगठनों की भूमिका इसमें अत्यंत महत्वपूर्ण है.
You may also like
बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 1799 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया
बोले उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे और मैं पहले भी साथ थे, आगे भी रहेंगे
ब्रेकअप लेटर: प्रेमी बोला- मेरी गलतियों को` बड़ा भाई समझकर माफ कर देना तुम जैसी चालाक लड़की..
केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू में स्वच्छता ही सेवा–2025 अभियान का आयोजन
'मेरे घर में कुरआन शरीफ है...''आई लव मोहम्मद' विवाद पर तेज प्रताप यादव का बयान