हाथरस, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . सहपऊ कस्बे में एक ज्वैलरी शॉप से दो ठगों ने चार सोने की अंगूठियां चुरा लीं. यह घटना धर्मशाला रोड स्थित लोहिया जी ज्वैलर्स में दोपहर 3 बजे के बाद हुई. दुकान पर मालिक नरेंद्र कुमार गुप्ता के बच्चे बैठे थे.
दो व्यक्ति दुकान पर आए और सोने का ओम मांगा. मना करने पर उन्होंने दो चूड़ी दिखाईं. उन्होंने इन चूड़ियों में लाख भरवाने की बात की. इसके बाद उन्होंने चार सोने की अंगूठियां देखने की बात कही. एक-एक करके दोनों दुकान से चले गए और वापस नहीं लौटे. आधे घंटे तक ठगों के न लौटने पर बच्चों ने परिजनों को सूचना दी. जब एक स्वर्णकार से ठगों द्वारा दी गई चूड़ियों की जांच कराई गई तो वे पीतल की निकलीं. चोरी की गई अंगूठियों की कीमत करीब 1.25 लाख रुपये है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीओ अमित पाठक ने बताया कि ठगी की शिकायत मिल गई है इसका मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
डायबिटीज से रेटिना खराब होने का पक्का लक्षण, भरता है कोलेस्ट्रॉल, इग्नोर करने पर अंदर लगवाना पड़ेगा इंजेक्शन
100 से अधिक अविवाहित महिलाओं से ठगी... अंग्रेजी सिखाने वाले ऐप पर देता था झांसा नाइजीरियाई
पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि, एनएससी... छोटी बचत योजनाओं में पैसा लगाने वालों के लगेगा बड़ा झटका!
Fatty Liver:क्या आपको नींद नहीं आ रही, क्या आप बार-बार जागते रहते हैं? फैटी लिवर के इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज
ट्रंप को मिले नोबेल शांति पुरस्कार... चौतरफा घिरे शहबाज ने सरकार के फैसले का किया बचाव, भारत संग युद्धविराम का दिया क्रेडिट