अंबिकापुर/कोरिया, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने मंगलवार को कोरिया जिला कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैकुण्ठपुर आकांक्षी ब्लॉक में संचालित विभिन्न योजनाओं का व्यापक समीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया.
राज्यपाल ने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत 40 संकेतकों के अनुसार कार्यों की समीक्षा की. स्वास्थ्य एवं पोषण 30 प्रतिशत, शिक्षा 30 प्रतिशत, कृषि एवं संबद्ध सेवाएँ 20 प्रतिशत, मूलभूत आधारभूत संरचना 15 प्रतिशत तथा सामाजिक विकास 5 प्रतिशत.
डेका ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि केवल बैठकों और रिपोर्ट पर निर्भर न रहें, बल्कि फील्ड में जाकर वस्तुस्थिति का निरीक्षण करें. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र विकास की सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकताएँ हैं.
राज्यपाल ने कहा कि, कुपोषण, महिला स्वास्थ्य और कैंसर जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए फील्ड स्तर पर लगातार काम करना होगा. उन्होंने निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी और स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ, साफ पेयजल और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. कुपोषण, एनीमिया जैसी गम्भीर बीमारियों के रोकथाम के लिए लगातार गांवों का दौरा करें और समुचित समाधान करने के निर्देश दिए.
राज्यपाल ने ग्रामीणों को बंजर भूमि पर डबरी निर्माण, बागवानी और सब्जी की खेती के माध्यम से जीवन स्तर सुधारने और आर्थिक लाभ बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बच्चों के अध्ययन के लिए घरों में विशेष कक्ष तैयार करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने की सलाह दी.
डेका ने कलेक्ट्रेट परिसर में फोटो प्रदर्शनी और आजीविका मिशन स्टाल का अवलोकन किया. उन्होंने स्थानीय उत्पादों के प्रचार के लिए तैयार किए गए ‘कोरिया अमृत’ लोगो का विमोचन किया. साथ ही रुद्राक्ष का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने राज्यपाल को भरोसा दिलाया कि सभी निर्देशों का पूर्ण पालन किया जाएगा. राज्यपाल ने अधिकारियों से कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास के क्षेत्र में लगातार मेहनत और सक्रिय निगरानी जारी रखी जाए.
इस बैठक में Superintendent of Police रवि कुमार कुर्रे, राज्यपाल के एडीसी निशांत कुमार, उप सचिव निधि साहू, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के संचालक सौरभ सिंह ठाकुर, वन मण्डलाधिकारी चंद्रशेखर शंकर सिंह परदेशी, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, राज्यपाल के उप सचिव निधि साहू, अपर कलेक्टर सुरेन्द्र वैद्य, डी.डी. मण्डावी सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
You may also like
India-US Relations: चीन से मुकाबला करना है तो भारत से दोस्ती गांठ लें, टैरिफ हटाएं वर्ना...अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप को क्यों लिखा लेटर
टीएचई वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स-2026 में आईपीयू ने बनाई जगह
भारत-ऑस्ट्रेलिया समकालीन प्रौद्योगिकी में रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमत
UP Police : कानपुर धमाके का दहला देने वाला सच ,इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, एसीपी भी हटे, पढ़ें इनसाइड स्टोरी
वीई कमर्शियल व्हीकल्स भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए 544 करोड़ रुपए निवेश करेगी