– परिजनों और अभिभावकों को बंधाया ढांढस- स्वास्थ्य की सतत निगरानी करने और सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के निर्देश
भोपाल, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के छिंदवाड़ा जिले में निम्न-स्तरीय कफ सिरप के सेवन से बीमार हुए बच्चे नागपुर में विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत हैं. प्रदेश के उप Chief Minister राजेन्द्र शुक्ल मंगलवार को नागपुर पहुंचे. उन्होंने नागपुर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, एम्स और न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल में जाकर उपचार प्राप्त कर रहे पांचों बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली और चिकित्सकों से विस्तृत चर्चा की.
उप Chief Minister शुक्ल ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि बच्चों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. उन्होंने कहा कि बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं और विशेषज्ञ चिकित्सकों की विशेष टीम लगातार मॉनिटरिंग करती रहे.
उप Chief Minister शुक्ल ने बच्चों के परिजनों और अभिभावकों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है. बच्चों के बेहतर से बेहतर उपचार के लिए हर संभव सहायता दी जाएगी. इलाज में आया खर्च सरकार वहन करेगी. बच्चों के पूर्णतः स्वस्थ होने तक सतत मॉनिटरिंग के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि Chief Minister डॉ. मोहन यादव इस पूरे मामले में अत्यंत संवेदनशील है और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर डॉ. संजय मिश्रा, Madhya Pradesh स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, जीएमसी नागपुर, एम्स नागपुर और न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक, शिशु रोग चिकित्सक, विशेषज्ञ और चिकित्सक दल उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
रोलर कोस्टर जैसे मार्केट में इन 10 Smallcap Stocks का सुपरहिट शो! 3 महीने में 224% तक का मल्टीबैगर रिटर्न
भयंकर ठंड, ऊपर से रात का समय, फिर` भी छोटे कपड़ों में महिलाओं को नहीं लगती ठंड, जाने क्या है वजह
भारत की परंपराओं और भाषा पर आधारित कहानियां अमिट छाप छोड़ती हैं: विनीत कुमार सिंह
महिला विश्व कप: बेथ मूनी का यादगार शतक, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दिया 222 रन का लक्ष्य
राधेश्याम बारले बर्थडे स्पेशल: छत्तीसगढ़ की नृत्य कला 'पंथी नृत्य' को दिलाई विदेश में पहचान, छोटी उम्र से शुरू किया नृत्य