नोएडा, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना सेक्टर 113 पुलिस ने बीती रात को सरिया चोरी करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी किए हुए पांच बंडल सरिया और 14 हजार रुपये नकद तथा घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद किया है।
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने शुक्रवार को शेर मोहम्मद उर्फ शेर पुत्र नूर हसन उम्र 25 वर्ष, प्रमोद नागर पुत्र रंजीत नागर उम्र 47 वर्ष, आदित्य शर्मा उर्फ शिवा पुत्र श्रीकांत शर्मा उम्र 25 वर्ष तथा बबलू पुत्र सुंदरलाल उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चोरी किए हुए पांच बंडल सरिया तथा 14 हजार रुपये नकद बरामद किया है। ये बदमाश विभिन्न कंस्ट्रक्शन साइट से सरिया चोरी करके ई-रिक्शा में भरकर बेचने के लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / Suresh Chaudhary
You may also like
आर्यन खान की नानी ने किया ऐसा गजब का डांस, बहन आलिया ने वीडियो शेयर कर लिखा- अब समझ आया? ये हमारे जीन में है
मौत की झूठी खबर पर भड़के अभिनेता रजा मुराद, दर्ज कराई शिकायत
गोविंदा और सुनिता के बीच तलाक की अफवाहें: क्या है सच?
मेष राशिफल 23 अगस्त 2025: आज सितारे खोलेंगे आपके भाग्य का राज!
Indore: मुक्तिधाम से गायब हो गई 'खोपड़ी', चिता पर रखे थे अंडे, शराब और सिंदूर... आखिर कौन है जिसने कर दी तंत्र क्रिया?