जोधपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली और छठ पूजा पर Bihar की ओर जाने वाले यात्रियों को सुगम आवागमन के लिए दी गई सौगात जोधपुर-पटना-जोधपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन Saturday से जोधपुर से प्रारंभ हो रही है.
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन नंबर 04831 जोधपुर-पटना साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल 11 अक्टूबर से एक नवंबर तक चार ट्रिप करेगी. यह ट्रेन जोधपुर से प्रत्येक Saturday को शाम 4.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात्रि 9.30 बजे आगमन व 9.40 बजे प्रस्थान कर sunday शाम 4.15 बजे पटना पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन 04832 पटना-जोधपुर साप्ताहिक साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल 12 अक्टूबर से दो नवंबर तक 4 ट्रिप करेगी. ट्रेन पटना से प्रत्येक sunday को शाम 5.45 बजे रवाना होकर Monday को जयपुर स्टेशन पर शाम 7.15 बजे आगमन व 7.25 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को रात्रि 1 बजे जोधपुर स्टेशन पहुंचेगी. सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन आवागमन में गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, Prayagrajमिर्जापुर, प. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
धूमधाम से मनाया गया करवाचौथ का व्रत सुहागिनों ने अपने पतियों की लंबी आयु के लिए के रखा निर्जला व्रत
सौरभ भारद्वाज की पटाखों पर पत्रकार वार्ता राजनीतिक कुंठा का प्रमाण: सचदेवा
त्रिपुरा : अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए 23 अक्टूबर को राज्यव्यापी बंदी, टिपरा मोथा का आह्वान
1600 करोड़ की 'स्वच्छ ओडिशा' योजना को मंजूरी, शहरी स्वच्छता को मिलेगा बढ़ावा
ओडिशा सरकार ने प्रमुख विभागों में बड़े पैमाने पर नौकरशाही फेरबदल किया