– विमान में सवार थे 160 यात्री, बोले- क्रैश होने से बचा
ग्वालियर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बैंगलुरू से आए एयर इंडिया एक्सप्रेस के बोइंग विमान की लैंडिंग के दौरान अचानक तेज झटका लगा और प्लेन रनवे पर छूने के बाद दोबारा टेकऑफ हो गया। हालांकि, करीब दो मिनट बाद पायलट ने विमान को सुरक्षित उतार लिया। घटना से दहशत में आए यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया और एयरलाइन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। बाद में यात्रियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को सामूहिक लिखित शिकायत दी।
विमान में करीब 160 यात्री सवार थे। यात्रियों का कहना था कि लैंडिंग के दौरान आया यह झटका बड़ी दुर्घटना में बदल सकता था। यात्रियों ने इसे जान से खिलवाड़ बताते हुए कहा कि विमान क्रैश होने से बचा है। उन्होंने कहा कि बाद में सिर्फ आरती और आर्थिक मदद ही होती। आक्रोशित यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया और सामूहिक रूप से लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की बोइंग 92742 विमान शनिवार सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर बेंगलुरु से रवाना होकर दो बजकर 30 मिनट पर ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचा। लैंडिंग के समय रनवे को टच करते ही विमान झटका खाने लगा। पायलट ने तुरंत ही विमान को टेकऑफ कर लिया। कुछ ही पलों बाद पायलट ने दोबारा विमान उतारने की कोशिश की तो विमान में पहले प्रयास के दौरान लगे झटकों के मुकाबले कहीं ज्यादा तेज झटके लगे। इस दौरान विमान के यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। यात्रियों के अनुसार तेज झटके लगे। लैंडिंग इतनी खतरनाक थी कि सीटों से लाइफ जैकेट तक बाहर आ गईं।
यात्रियों का कहना है कि लैंडिंग के समय विमान की दाहिनी विंग का एक हिस्सा ढंग से नहीं खुला, जिससे स्पीड नियंत्रित नहीं हो पाई। एक यात्री ने आरोप लगाया कि विमान की गति बेहद तेज थी और बिल्कुल भी स्मूथ लैंडिंग नहीं हुई। यात्रियों का कहना है कि क्रू और पायलट की ओर से न तो किसी तरह का ऐलान किया गया और न ही स्थिति को लेकर जानकारी दी गई। इस कारण घबराहट और बढ़ गई। घटना के बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को लिखित शिकायत दी और एयर इंडिया से जवाब मांगा। यात्रियों ने मांग की है कि जांच कर जिम्मेदारी तय की जाए। ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।
शिकायत के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने घटना को सामान्य बताते हुए कहा कि कई बार लैंडिंग के दौरान झटका लग सकता है। यह किसी तकनीकी खराबी का मामला नहीं है। ग्वालियर एयरपोर्ट डायरेक्टर एके गोस्वामी ने बताया कि विमान पूरी तरह सुरक्षित था। पहली बार लैंडिग में दिक्कत आने पर एयर इंडिया की बोइंग की दोबारा लैडिंग सुरक्षित तरीके से कराई गई। इस बीच यात्रियों में अफरा-तफरी की स्थिति जरूर बन गई थी। वही विमान 30 मिनट बाद बैंगलुरू के लिए रवाना हुआ और सुरक्षित पहुंच भी गया।
उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया पहले से अहमदाबाद हादसे को लेकर आलोचना झेल रही है। गत 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया का बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें 242 यात्रियों की मौत हुई थी। अब ग्वालियर की इस घटना ने एयर इंडिया की सुरक्षा और प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
क्या आप जानते हैं शिवलिंग पर जल चढ़ाने की सहीˈ दिशा? 99% भक्त करते हैं ये गलती
सुंदर और सुशील होती है R नाम वाली लड़कियां इनकेˈ गुण जानकर झटपट कर लेंगे शादी
मंडप में लेट पहुंचा दूल्हा तो गुस्साई दुल्हन ने दूसरेˈ से कर ली शादी सिर पकड़कर बैठ गया दूल्हा
कौन से नाम वाले लोग नहीं पाते सच्चा प्यार?
डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान है इस आटे से बनीˈ रोटियां खाते ही खून से गायब हो जाता है शुगर..