कुल्लू, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । कुल्लू के आनी उपमंडल के पटारना गांव में शुक्रवार सुबह भारी बारिश और भूस्खलन के कारण तीन भवन और तीन गौशालाएं पूरी तरह नष्ट हो गईं। इस आपदा में स्थानीय निवासी शारदा देवी की मलबे में दबने से मृत्यु हो गई, जबकि लीला देवी लापता हैं। एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ, जिसका इलाज आनी अस्पताल में चल रहा है।
उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) आनी लक्षमण कनेट, डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ सहित अन्य अधिकारियों ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया। विभिन्न प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत के रूप में 57,500 रुपये की राशि वितरित की गई है। साथ ही, प्रभावितों के लिए रहने और भोजन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन ने आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
पटारना में धर्मवीर पुत्र वस्त राम एवं कृष्ण चंद पुत्र मंगल चंद का कच्चा मकान एवं जय सिंह पुत्र मंगल चंद का पक्का मकान आपदा की भेंट चढ़ा है। इन तीनों की गौशाला और कुछ पशुधन भी मलबे के दब गए हैं।
पटारना के अलावा, खादवी में भी भारी बारिश और भूस्खलन के कारण आधा दर्जन भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं। उपमंडल के अन्य क्षेत्रों में हुए नुकसान का आकलन कार्य प्रगति पर है। प्रशासन जनता की सहायता और सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
एसडीएम आनी लक्षमण कनेट ने कहा कि प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत कार्यों को और तेज करने के निर्देश दिए हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा है। प्रभावित परिवारों की सहायता के हरसंभव प्रयास किया जा रहा है ताकि पीड़ितों को तत्काल आश्रय और आवश्यक सामग्री उपलब्ध हो सके।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
You may also like
राहुल गांधी की तस्वीर को भाजपा समर्थकों ने बनाया पांवदान
Sagar: खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की हत्या, बिजरी गांव में दहशत और सन्नाटा पसरा, भारी पुलिस बल तैनात
भारतीय अर्थव्यवस्था किस दर से बढ़ेगी, मुख्य आर्थिक सलाहकार ने दिया यह जवाब
PAK vs AFG: सलमान आगा और हारिस रऊफ़ चमके, पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज़ में अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से हराया
The Summer I Turned Pretty: अंतिम तीन एपिसोड का ट्रेलर जारी