हरिद्वार, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोपित को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र निवासी नाबालिग के पिता ने 15 अगस्त को अपनी 15 वर्ष की नाबालिग पुत्री के घर से बिना बताए चले जाने के संबंध में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करायी थी। नाबालिग की बरामदगी के लिए उप निरीक्षक ललिता चुफाल के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया। सूचना पर आरोपित अमन पुत्र सतपाल निवासी बागोवली, थाना नई मंडी, जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) को रेगुलेटर पुल के पास से हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर हरिद्वार से मुंबई ले गया था। बाद में सूरत (गुजरात) से वापस लौटने के पश्चात 19 अगस्त को बालिका को हरिद्वार छोड़कर स्वयं मुजफ्फरनगर चला गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
वाजपेयी की भाजपा होती तो पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलती : आदित्य ठाकरे
स्वामी रामभद्राचार्य के बयान पर संत समाज ने जताई नाराजगी, कहा- 'मर्यादित व्यवहार की अपेक्षा'
सूर्या हांसदा के पुलिस एनकाउंटर की कहानी झूठी, सीबीआई जांच हो : बाबूलाल मरांडी
रोज की ये आदतें बिगाड़ रही आपकी सेहत समय से पहले बनातीˈ हैं बूढ़ा
प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकाें ने प्रशिक्षित वेतमान देने की नियुक्ति तिथि से की मांग