Next Story
Newszop

विश्व तैराकी चैम्पियनशिप: अमेरिका ने मिश्रित 400 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में रचा इतिहास, तोड़ा विश्व रिकॉर्ड

Send Push

सिंगापुर, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । अमेरिका ने विश्व तैराकी चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए मिश्रित 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है। शनिवार को हुए इस मुकाबले में अमेरिकी टीम ने 3:18.48 मिनट का समय निकालकर 2023 में ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 3:18.83 मिनट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

अमेरिका की स्वर्ण विजेता टीम में जैक एलेक्सी, पैट्रिक सैमॉन, केट डगलस और टोरी हस्के शामिल रहे। चारों ने शुरुआत से ही लय में तैराकी करते हुए बढ़त बनाई और फिर घड़ी के खिलाफ दौड़ में रिकॉर्ड अपने नाम किया।

इस प्रतियोगिता में रूस की न्यूट्रल एथलीट टीम ने 3:19.68 मिनट में रेस पूरी कर रजत पदक जीता। वहीं, फ्रांस की टीम ने 3:21.35 मिनट के समय के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

इस शानदार प्रदर्शन के बाद अमेरिकी टीम की सदस्य केट डगलस ने कहा, “हम सब जानते थे कि हमारे पास विश्व रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता है, और हम सबने मिलकर वह कर दिखाया। यह एक अविस्मरणीय अनुभव है।”

वहीं जैक एलेक्सी ने कहा, “यह शानदार था कि हम सब टीममेट्स के साथ दौड़े। विश्व रिकॉर्ड हमारे दिमाग में जरूर था।”

—————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Loving Newspoint? Download the app now