बांदा, 21 अप्रैल . शहर काेतवाली थाना क्षेत्र में साेमवार काे फिजियोथेरेपी कराने जा रही ई-रिक्शा सवार बुजुर्ग महिला से बाइक सवार टप्पेबाजाें ने खुद काे
पुलिसकर्मी बताकर गहने उतरवा लिए और लेकर भाग निकले. इस दाैरान उन्हाेंने चालक से ई रिक्शा के कागज दिखाने का राैब भी बनाया. जेवराें की टप्पेबाजी
की जानकारी पर पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर दी है.
कालूकुआं निवासी बुजुर्ग महिला राजकुमारी पत्नी सुरेश आज घर से फिजियोथेरेपी कराने के लिए ई रिक्शा से जा रही थी. रास्ते में मयूर टॉकीज रोड स्थित प्यारे मस्जिद के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवक आए और खुद को पुलिसकर्मी बताकर रिक्शा रुकवाया. युवकाें ने महिला को एक मर्डर की खबर अखबार में छपी हाेने का हवाला देते हुए डराया और उनके सोने के चार कंगन और एक अंगूठी उतरवा ली. युवकाें ने महिला क जेवरात बैग में रखने की सलाह दी. इसके बाद उन्होंने चालाकी से प्लास्टिक की चूड़ियों को सफेद कागज में लपेटकर महिला को थमा दिया और असली जेवर लेकर फरार हो गए. युवकाें के जाने पर महिला ने कागज खाेल ताे टप्पेबाजी की जानकारी हुई.
कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर किया जा रहा है. पूछताछ में रिक्शा चालक ने भी इस घटना की पुष्टि की है. टप्पेबाज काले रंग की बाइक से आए थे और आगे बैठा युवक ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि पीछे बैठा व्यक्ति सफेद शर्ट में था. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
—————
/ अनिल सिंह
You may also like
विवादित बयान देकर मुसीबत में फंसे अनुराग कश्यप, गहना वशिष्ठ ने दर्ज कराई शिकायत
शेयर बाजार में फिर से लौट रही स्थिरता, चौथी तिमाही के नतीजों से दिखेगा एक्शन: एक्सपर्ट
बेटियों के लिए वरदान साबित हुई PNB की ये स्कीम. घर बैठे मिलेगा 15 लाख, जानिए इसकी पूरी डिटेल ι
जम्मू-कश्मीर के बुढ़ाल गांव में रहस्यमय मौतों की जांच के लिए टीम गठित
किराएदार लड़कियां नहीं करती थी कुछ काम, दिनभर घुसी रहती थी घर में, दिखा कुछ ऐसा पूरा मौहल्ला ι