रामगढ़, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला बार एसोसिएशन से निष्कासित अधिवक्ता पवन कुमार सिंह ने रामगढ़ जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद कुमार अग्रवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने रामगढ़ डीसी को एक पत्र लिखकर कहा है कि अधिवक्ता आनंद कुमार अग्रवाल फर्जी रूप से काम कर रहे हैं। उनका इनरोलमेंट एक फर्जी जाली सर्टिफिकेट के आधार पर किया गया है।
उन्होंने डीसी को लिखे गए पत्र में कहा है कि अधिवक्ता आनंद कुमार अग्रवाल ने भोपाल यूनिवर्सिटी से वकालत की डिग्री हासिल की है। लेकिन उनकी यह डिग्री फर्जी है। उन्होंने कहा है कि जिस यूनिवर्सिटी का जिक्र उन्होंने किया है, उसकी मांग पहले भी की जा चुकी है। लेकिन उन्होंने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया है। वर्ष 2023 में आनंद अग्रवाल की डिग्री की मांग की गई थी। अधिवक्ता संघ ने राहत कोष में अर्जित रकम 25 लाख रुपए का गबन करने का आरोप लगाया था। इसे मामले में महासचिव सीताराम महतो ने झारखंड स्टेट बार काउंसिल को लिखित सूचना दी थी। पुराने लंबित कांडों का निष्पादन करवाने के नाम पर वकीलों से मोटी रकम की वसूली करने का आरोप भी उन पर लगा था। रांची रोड मरार स्थित खाता नंबर 1 और अन्य में भी विवाद सुलझाने और रसीद कटवाने के नाम पर आनंद अग्रवाल ने अपने नाम से 50 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री कराया था। उन्होंने डीसी से मांग की है कि आनंद अग्रवाल की वकालत की फर्जी डिग्री की जांच कराई जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
Emerald Blaze और Phantom Grey में Vivo T Series का प्रीमियम लुक, डिजाइन जो सबको भाए!
गुजरात की वो लड़की` जिसे अमिताभ बच्चन खुद लिखते हैं खत पैरों से चलाती है फोटोकॉपी की दुकान जानिए उसकी ज़िन्दगी की कहानी
कौन है वो फैन जिसने कार्तिक आर्यन का दिल जीत लिया? जानिए इस दिलचस्प मुलाकात की कहानी!
छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति को मिल रही सराहना: विष्णुदेव साय
मिहिर सेन : तैरकर डारडनेल्स जलडमरूमध्य पार करने वाले विश्व के प्रथम व्यक्ति