New Delhi, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister रेखा गुप्ता ने sunday को कश्मीरी गेट स्थित यमुना नदी के वासुदेव घाट पहुंचकर आगामी छठ महापर्व की तैयारियों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थल पर चल रहे सफाई, समतलीकरण, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़े कार्यों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
Chief Minister ने कहा कि दिल्ली सरकार इस बार छठ पर्व को पहले से कहीं अधिक भव्य, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप में आयोजित करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. Chief Minister के साथ इस निरीक्षण में दिल्ली सरकार के विकास व पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा भी उपस्थित रहे.
Chief Minister ने बताया कि यमुना नदी का जल पहले से अधिक स्वच्छ और निर्मल हो गया है और झाग या अन्य प्रकार के प्रदूषण की कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि घाटों की सफाई और समतलीकरण के लिए जेसीबी मशीनों द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है. Chief Minister ने यह भी उल्लेख किया कि दिल्ली सरकार के सभी विधायक, मंत्री और अधिकारी स्वयं मैदान में उतरकर तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली के पल्ला से लेकर कालिंदी कुंज तक सभी घाटों पर सफाई, समतलीकरण और स्वच्छता के कार्य युद्धस्तर पर कर रही है. Chief Minister ने यह कहा कि इस बार का छठ पर्व दिल्लीवासियों के लिए विशेष और यादगार होगा. जिस तरह इस वर्ष की दीपावली अभूतपूर्व तरह से मनाई जा रही है, उसी प्रकार छठ महापर्व भी राजधानी में भव्यता और सुव्यवस्था का नया मानक स्थापित करेगा. Chief Minister के अनुसार दिल्ली ने जिस प्रकार कांवड़ यात्रा, रामलीला, दुर्गा पूजा और दिवाली जैसे आयोजनों में एक नई पहचान बनाई है, उसी तरह इस बार छठ पर्व पर भी दिल्लीवासी ‘बदली हुई दिल्ली’ का अनुभव करेंगे. एक ऐसी दिल्ली जो श्रद्धा, संस्कृति और स्वच्छता का संगम बनेगी.
इस अवसर पर Chief Minister ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी छठ घाटों पर सुरक्षा, स्वच्छता, जल व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण, प्रकाश व्यवस्था और चिकित्सा सहायता के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का संकल्प है कि हर श्रद्धालु को सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक वातावरण मिले, जिससे दिल्ली की छवि एक आदर्श धार्मिक और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में और निखरे. Chief Minister ने बताया कि छठ केवल पूजा का पर्व नहीं, बल्कि अनुशासन, आस्था और सामूहिक सद्भाव का प्रतीक है. दिल्ली सरकार “विरासत भी और विकास भी” के मंत्र के साथ प्रत्येक त्योहार को जन-सहभागिता और पारंपरिक गरिमा के साथ मना रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
मोहनिया विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन ने भरा नामांकन, बोलीं- इस बार जनता बदलेगी सरकार
वाराणसी में फूल विक्रेताओं के चेहरे पर लौटी मुस्कान, लाखों का हुआ कारोबार
मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या की निषाद बस्ती में मनाई दीपावली, बच्चों को दी मिठाइयां और उपहार
Health Tips : प्रोटीन खाने के बावजूद वजन क्यों बढ़ रहा है, ये आम गलती कर देते हैं लोग
NZ vs ENG: फिल साल्ट और हैरी ब्रूक के बल्ले का आतंक, क्राइस्टचर्च के मैदान पर बना डाला सबसे बड़ा स्कोर