जम्मू, 8 मई . मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. इसी बीच आज सुबह जम्मू शहर और इसके आस-पास के इलाकों में तेज वर्षा हुई जिससे मौसम सुहावना हो गया. तेज बारिश के कारण नीचले इलाकों में जलभराव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह सुबह हुई बारिश के कारण लोगों को वाहन चलाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा. कुछ समय के लिए हुई तेज बारिश ने तापमान में गिरावट लाई है.
इसी बीच मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद ने कहा कि 7 और 8 मई को हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने के साथ मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि 9 से 11 मई तक छिटपुट स्थानों पर तेज हवाओं सहित इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है जबकि 12 मई को छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. 13 से 17 मई तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की उम्मीद है.
विभाग द्वारा जारी सलाह में जनता से सभी प्रशासनिक और यातायात दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया है. इसमें तेज हवाओं या खराब मौसम के दौरान डल झील, वुलर झील और अन्य जल निकायों में नौका विहार और शिकारा की सवारी न करने की भी चेतावनी दी गई है.
विभाग ने तीव्र वर्षा के कारण संवेदनशील क्षेत्रों में संभावित भूस्खलन की चेतावनी दी है. 13 मई से जम्मू संभाग में दिन के तापमान में भी उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है.
/ सुमन लता
You may also like
कौन हैं 'केसी मीन्स' जिन्हें ट्रंप ने सर्जन जनरल के तौर पर नॉमिनेट करने का लिया फैसला
कांग्रेस को एक बीमारी, हर चीज में दिखता है वोटबैंक: भाजपा नेता दिनेश प्रताप
भारत ने बहावलपुर को निशाना क्यों बनाया?
World Record 277 Runs Innings: वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के नारायण जगदीशन ने ठोके 277 रन,
लड़कियां उन्हीं लड़कों की ओर क्यों होती हैं आकर्षित जो उन्हें नहीं देते भाव ? वीडियो में जानिए चौकाने वाली वजहें