जालौन, 30 अप्रैल . जालौन में एक नवविवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका की पहचान ज्योति (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो फतेहपुर जिले की निवासी थी और लगभग दो महीने पहले ही जालौन के ग्राम भिटारा निवासी मोहित यागिक के साथ शादी हुई थी.
मोहित पानी पूरी बेचने का काम करता है और बुधवार की दोपहर वह पानी पूरी के लिए बताशा लेने जालौन आया था. इसी दौरान उसकी पत्नी ज्योति ने सूने घर में पीछे वाले कमरे में दुपट्टे को हुक में फंसाकर फांसी लगा ली. जब मोहित बताशा लेकर घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी को फांसी के फंदे से लटका देखा, जिससे उसकी चीख निकल गई. चीख सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर कब्जे में ले लिया. पुलिस ने ज्योति के मायके वालों को सूचना दी और शव का पंचनामा भरकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी. कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि मायके वालों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मायके वालों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की
जाएगी.
—————
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
शादी की पहली रात जैसे ही मैं और मेरे पति मूड बना रहे थे वैसे ही दरवाजे पर जोर से दस्तक हुई … 〥
नकल करने वाले सावधान! एग्जाम हॉल में पकड़ा गया फोन, तो साल के लिए होंगे बैन, परीक्षा से ठीक पहले बड़ा ऐलान 〥
सरकारी नौकरी का सपना होगा सच: नगर पालिका वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, सैलरी ₹70,000 तक! 〥
गरीब का दिल सच में बड़ा होता है, फलवाली अम्मा ने बंदर को प्यार से प्लेट में खिलाए अंगूर – Video 〥
Teacher Bharti 05-B.Ed और D.El.Ed धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, नियमावली में ये बदलाव आपको चौंका देंगे 〥