चंपावत, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . चंपावत के जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बुधवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित स्वाला क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान यातायात व्यवस्था और मार्ग सुधार कार्यों की प्रगति का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को चौड़ीकरण और मार्ग सुधार कार्यों को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने जोर दिया कि निर्माण कार्य के दौरान भी यातायात सुचारु बना रहना चाहिए, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो. इसके लिए वैकल्पिक मार्गों और प्रभावी ट्रैफिक प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया.
जिलाधिकारी ने स्वाला क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सड़क को समतल करने के साथ-साथ साइड ड्रेनेज कार्यों को प्राथमिकता दी जाए, जिससे बरसात या जलभराव की स्थिति में मार्ग पर कोई समस्या न हो.
निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी और पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कार्य की प्रगति की नियमित समीक्षा करने और गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न करने की सख्त हिदायत दी.
जिलाधिकारी के इस रात्रि निरीक्षण से अधिकारियों में सतर्कता का माहौल देखा गया. निर्माण कार्यों की गति तेज करने के निर्देशों को तत्काल अमल में लाने पर जोर दिया गया है.
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like

रश्मिका मंदाना के घर जल्द बजने वाली है शहनाई? किस दिन बारात लेकर पहुंचने वाले हैं दूल्हे राजा विजय देवरकोंडा

खड़गपुर में मिला अज्ञात महिला का शव

स्ट्रिक्ट डाइट फेल? लाइफस्टाइल सुधारें, खुद-ब-खुद कम होगा वजन

ईडी का बड़ा एक्शन, रैना-धवन की 11.14 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त

पीओके में फिर बवाल, पाकिस्तान सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी Gen Z, मुनीर सेना के हाथ-पांव फूले




