– नगरीय विकास मंत्री विजयवर्गीय ने महापौरों की बैठक को किया संबोधित
भोपाल, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश के नगर निगम आत्मनिर्भर बनने के लिये अपनी आय बढ़ाने के उपाय करे. उन्होंने नगर निगम सीमा में पीपीपी मोड से विकास के कार्य किये जाने पर भी जोर दिया.
मंत्री विजयवर्गीय मंगलवार को मंत्रालय में प्रदेश के नगर निगमों के महापौर की बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में उन्होंने नगर निगम के कार्यों में आने वाली दिक्कतों को सुना और विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिभा बागरी भी मौजूद थीं.
विजयवर्गीय ने कहा कि अवैध कालोनी बनाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि अग्नि सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिये प्रदेश में जल्द अग्निशमन एक्ट लाया जायेगा. अपर मुख्य सचिव संजय दुबे ने बताया कि नगर निगम की दुकानों और संपत्ति की जानकारी एकत्र कर उनकी समीक्षा करने पर आय बढ़ाई जा सकती है. इसके अलावा बिजली, ईंधन और स्थापना व्यय की समीक्षा करके भी बचत की जा सकती है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों और जन-प्रतिनिधियों के बीच निरंतर संवाद हो, इसके लिये निश्चित समय तय कर प्रशासनिक कामों को सुव्यवस्थित तरीके से किया जा सकता है.
नगरीय प्रशासन आयुक्त संकेत भोंडवे ने अमृत हरित अभियान, चुंगी क्षतिपूर्ति एवं बजट, एनर्जी ऑडिट, अमृत योजना, अग्निशमन, पीएम-ई-बस और गीता भवन निर्माण के संबंध में जानकारी दी. बैठक में उपस्थित महापौरों ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
बिहार : अररिया में सोशल मीडिया पर धार्मिक रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आरोपी गिरफ्तार
मेरठ में भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, हमले के बाद फरार हुए बदमाश
Vastu Tips: इनका नजर आना होता है बहुत ही शुभ, समझ लें चमकने वाली है किस्मत
विद्या बालन का नवरात्रि लुक: पारंपरिक साड़ी में बिखेर रही हैं जादू!
Pharma Exports : ये हैं भारत से अमेरिका को निर्यात होने वाली टॉप 5 दवाएं, नाम नहीं जानते होंगे आप..