रायबरेली, 06 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के रायबरेली जनपद न्यायालय परिसर में Monday को पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटनास्थल पर मौजूद वकीलों ने पति को पकड़कर जमकर पिटाई की, फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. घायल महिला को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि अमेठी जिले के जायस कस्बे के पूरे कुमेदान का पुरवा गांव निवासी का अपने पति मिथुन से लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था. यह विवाद तलाक और सम्पत्ति बंटवारे से जुड़ा बताया जा रहा है. महिला ने अपने पति के खिलाफ कोर्ट में केस दायर किया था और Monday को वह अपने वकील से मिलने तथा पेशी के सिलसिले में रायबरेली कोर्ट पहुंची थी.
महिला जैसे ही वकील से बातचीत कर रही थी, तभी पीछे से आये पति मिथुन ने गंडासा निकाला और महिला पर कई वार कर दिए. हमले में महिला के सिर और ऊपरी शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी. चीख-पुकार सुनते ही आसपास के वकील और उनके स्टाफ दौड़ पड़े. वकीलों ने मिथुन को मौके पर ही दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई की. इसके बाद आरोपी को शहर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. अनुराग शुक्ला ने बताया, महिला के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसमें खोपड़ी में फ्रैक्चर और गहरा घाव है.
अपर Superintendent of Police संजीव सिन्हा ने बताया कि आरोपी मिथुन के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और डाउन (एससी/एसटी एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे
You may also like
जब मैंने कारमेन मिरांडा की तरह गाना शुरू किया, तो लोगों को मेरी गायकी पसंद आने लगी थी: आशा भोसले
गढ़वा में लम्पी वायरस का कहर, आधा दर्जन से अधिक पशुओं की मौत, कई संक्रमित
जलवायु परिवर्तन के कारण 2023 में भीषण गर्मी से हुई करीब एक लाख मौतें: स्टडी
Haryana's IPS Officer Y. Puran Kumar Commits Suicide : हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरन कुमार ने गोली मारकर किया सुसाइड, पत्नी हैं आईएएस, पुलिस कर रही जांच
'आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नामित अभिषेक शर्मा-कुलदीप यादव