अगली ख़बर
Newszop

गैस रिसाव से लगी आग में तीन परिवार के घर जलकर राख

Send Push

image

पूर्णिया, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अमौर थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में शुक्रवार सुबह करीब सात बजे गैस पर चाय बनाने के दौरान गैस रिसाव होने से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि तीन परिवारों के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए. घरों में रखे सामान, कपड़े, जेवरात और नकदी कुछ भी नहीं बच सका.

अग्निपीड़ित शंकर ठाकुर ने बताया कि आग इतनी भयावह थी कि किसी को कुछ निकालने का मौका नहीं मिला. ग्रामीणों ने तत्काल आग बुझाने की कोशिश की और दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था.

आग से प्रभावित परिवारों में सुरेश ठाकुर, नरेश ठाकुर और शंकर ठाकुर शामिल हैं, तीनों रामदेव ठाकुर के पुत्र हैं. सुरेश ठाकुर ने बताया कि घर में रखी ग्लैमर मोटरसाइकिल सहित करीब दस लाख रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई.

घटना की जानकारी अमौर थाना और अंचल प्रशासन को दी गई है. पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से सरकारी राहत एवं मुआवजे की मांग की है.

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें