अनूपपुर, 9 मई . जिले में पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया हैं. जिसमे 1 अगस्त 2024 से पहले जिले में 948 लोगों के गुमशुदगी के मामले दर्ज थे. इनमें 15 बालक, 65 बालिकाएं, 283 पुरुष और 630 महिलाएं शामिल थे. 1 अगस्त 2024 से 30 अप्रैल 2025 के बीच 542 नए मामले सामने आए. इन नए मामलों में 17 बालक, 115 बालिकाएं, 93 पुरुष और 317 महिलाएं थीं. पुलिस ने 32 लापता बालकों में से 18 को खोज निकाला. 180 गुमशुदा बालिकाओं में से 129 को भी ढूंढ लिया गया. इन बच्चों को तेलंगाना, महाराष्ट्र, ओडिशा, दिल्ली और कर्नाटक से बरामद किया गया. सभी बच्चों को सकुशल उनके परिवारों को सौंप दिया गया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी की निगरानी में जिले के सभी थानों ने इस अभियान में योगदान दिया. अभी भी 14 बालक और 51 बालिकाओं की तलाश जारी है. वहीं कोतवाली पुलिस ने सबसे अधिक गुमशुदा बच्चों को खोजने में सफलता पाई है.
947 गुम महिलाओं में 309 हुए दस्तयाब
जिले में बालक एवं बालिकाओं की गुमशुदगी के साथ महिलाओं की गुमशुदगी के आंकड़े कम नही है, जहां 1 अक्टूबर 2024 के पूर्व 630 महिलाएं के प्रकरण लंबित थे. वहीं 1 अक्टूबर 2024 से 30 अप्रैल 2025 में 317 महिलाओं के गुमशुदगी की कायमी जिले भर के कई थानों में दर्ज की गई. जहां इनकी संख्या 947 पहुंच गई थी. जिस पर पुलिस ने अब तक 309 महिलाओं को दस्तयाब कर उनके परिजनों से मिलाया. लेकिन अब भी 638 महिलाओं की खोजबीन की जा रही है.
237 पुरुष अब भी लापता
जिले में भर में 331 पुरुषों के गुमशुदगी में पुलिस ने अब तक मात्र 94 पुरुषों का दस्तयाब करने में सफलता पाई है, जबकि अब भी 237 पुरुष के गुमशुदगी का प्रकरण लंबित है. आंकड़ों के अनुसार अनूपपुर जिले के पुलिस ने विशेषत: बालक, बालिकाओं एवं महिलाओं की दस्तयाबी में सराहनीय कार्य किया है, लेकिन वहीं पुरुषों की दस्तयाबी की संख्या बहुत कम है.
पुलिस अधीक्षक मोतीउर्र रहमान ने बताया है कि जिले के समस्त थाना की पुलिस ने अभियान के तहत अब तक 147 बच्चों, 309 महिलाओं और 94 पुरुषों को दस्तयाब कर उनके परिजनों से मिलाया है, जो सराहनीय कार्य रहा है.
/ राजेश शुक्ला
You may also like
भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री संगठन जामवाल ने बस्तर में तैनात जवानाें के कुशलता की कामना
यमुनानगर: कर्मचारियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन
झज्जर में खुदाई के दौरान दीवार गिरने से श्रमिक की मौत
भारत के टॉप-5 क्रिकेटर जिनका ब्रैंड वैल्यू इस है वक्त सबसे ज्यादा
अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने यूएई-बांग्लादेश टी20 के लिए किफायती दरों पर टिकट बिक्री की घोषणा की