जयपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कोटा टीम ने Saturday को कार्रवाई करते हुए नगर परिषद बारां के आयुक्त मोती शंकर नागर व सहायक अग्निशमन अधिकारी उवेश शेख को दो लाख पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी कोटा टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसको व्यापार करने में परेशान नहीं करने की एवज में नगर परिषद बारां के आयुक्त मोती शंकर नागर व सहायक अग्निशमन अधिकारी उवेश शेख की ओर से पांच लाख रुपए रिश्वत मांगी जा रही है. जिस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा के अतिरिक्त Superintendent of Police विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में ट्रेप का आयोजन किया गया. जहां उवेश शेख ने अपने कार्यालय में परिवादी से दो लाख पचास हजार रुपये रिश्वत प्राप्त की तथा कार्यालय परिसर में खड़ी अपनी स्कूटी की डिक्की में रिश्वत राशि रख कर रवाना होते हुए उसे एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया तथा वहीं सरकारी निवास से मोती शंकर नागर आयुक्त को भी डिटेन किया गया.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
फार्म हाउस में चल रहा था कुछ और ही खेल!` अंदर 18 लड़के-10 लड़कियां बाहर खड़ी थीं महंगी गाड़ियां. तभी अचानक
'विराट कोहली के लिए फॉर्म...' अर्शदीप सिंह ने कह दी दिल की बात, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए दो मैचों के लिए की बड़ी भविष्यवाणी
बाढ़ के पानी में खेलना मासूम को पड़ा महंगा होने` लगी उल्टियाँ कोमा में जा पहुंचा
नादिया का प्राचीन गांव बेलपुकुर: वैष्णव विरासत और तांत्रिक पूजा का अनूठा संगम
महिलाओं से छिनतई करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार